-
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कर लूंगा आत्महत्या
India News (इंडिया न्यूज), Family ID Income Controversy : महेंद्रगढ़ के जोनावास गांव में एक गरीब मजदूर पर विपदा आ गई। जी हां, उसके फैमिली आईडी की गलती भारी पड़ गई। मजदूर रमेश कुमार जोकि मुश्किल से अपने परिवार का पेट पालता है लेकिन, उसकी फैमिली आईडी में इनकम एक अरब 20 करोड़ रुपए दर्ज कर दी गई। इस ग़लती के चलते उसका बीपीएल राशन कार्ड रद्द हो गया और उसे सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया गया।
Family ID Income Controversy : अधिकारियों ने डबल वैरिफिकेशन की, मगर फिर भी…
जानकारी के अनुसार जोनावास में एक गरीब मजदूर रमेश कुमार जब राशन डिपो से राशन लेने गया तो डिपो धारक ने अधिक आय दिखाते हुए राशन देने से इनकार कर दिया। अपनी असली आय पता करने के लिए जब उसने फैमिली आईडी की जांच करवाई तो आय जानकर उसके होश उड़ गए। रमेश का कहना है कि उसने इस गड़बड़ी की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारियों ने डबल वैरिफिकेशन के बाद भी उसकी आय 10 लाख रुपये सालाना कर दी।
हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, राज्य में ऐसा पहली बार, आखिर क्यों…
इनकम सिर्फ 80 हजार
बिना यह देखे कि वह एक साधारण मजदूर है। इससे रमेश को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं बंद हो गईं। परेशान होकर रमेश उपायुक्त के समाधान शिविर में पहुंचा और गुहार लगाई कि उसकी असली आय महज 80 हजार रुपए सालाना है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। सरकारी अधिकारियों ने इस मामले में जल्द समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक आम आदमी इस तरह की प्रशासनिक गलतियों की सजा भुगतता रहेगा।