India News (इंडिया न्यूज), International Cyclist Mahesh Kumar : साइकिल यात्रा करके अंगदान और मानवता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकले महेश कुमार की उम्र ज्यादा नहीं है वे बीसीए स्नातक हैं व उनके पिता जी वायु सेना में सेवाएं प्रदान कर सेवानिवृत हो चुके हैं।

करीब 14 देशों में अंग दान करने व सामाजिक मुद्दों को संदेश पहुंचाने को लेकर निकले महेश रेवाड़ी से साइकिल पर हौंसले के साथ निकले है। मन में विश्वास , दृढ़ निश्चय के साथ मंगलवार को उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया से जिला सचिवालय में शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया व अपने मिशन की जानकारी दी। International Cyclist Mahesh Kumar

गुरुग्राम कॉन्सर्ट में फैन से बदतमीजी करना हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को पड़ सकता है भारी, पुलिस में सौंपी शिकायत

  • 14 देशों में अंग दान का संदेश जन -जन तक पहुंचाने वाले महेश को प्रशासन ने दी मंगल कामनाएं
  • महेश ने जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया से मुलाकात कर की रवानगी

International Cyclist Mahesh Kumar : इंडोनेशिया, फिलीपींस और चीन जैसे देशों से होते हुए हॉंग-कॉंग तक साइकिल पर जाएंगे

उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों  ने उनके मिशन को सराहनीय बताया व उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए उनकी यात्रा मंगलमय हो कि कामना की। जिला परिषद सीईओ डॉ.किरण ने जिला सचिवालय से उन्हें शुभकामनाएं देकर रवाना किया। महेश ने बताया कि वे नेपाल, भूटान, वेतनाम, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस और चीन जैसे देशों से होते हुए हॉंग-कॉंग तक साइकिल पर जाएंगे। उनकी यह पहल न केवल शारीरिक साहस का प्रतीक है बल्कि एक गहरा सामाजिक संदेश भी समाज को दे रही है।

हरियाणवी सिंगर और सरकार के बीच मचा घमासान! Masoom sharma के ‘खटोला’ गाने पर हुआ बवाल, जिद पर अड़े CM सैनी

International Cyclist Mahesh Kumar : अंगदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता फैलाना उनके मिशन का हिस्सा

उन्होंने बताया कि अंगदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता फैलाना उनके मिशन का हिस्सा है। यात्रा जनवरी में प्रारम्भ की है व 1 हजार किलोमीटर का रास्ता तय करके सोमवार को यात्री पानीपत पहुंची। उन्होंने बताया कि वे रेवाड़ी से कश्मीर, कन्याकुमारी चार हजार किलोमीटर सोलो साइकिलिंग कर चुके हैं। इंडिया गेट से मुम्बई तक भी यात्रा उन्होंने 1500 किलोमीटर यात्रा 37 दिन में पूरी की।

बाबा रामदेव को 50 साल से नहीं लगा कोई रोग, अभी भी हैं सुनहरे काले बाल, क्योंकि डाइट में हमेशा शामिल होती है ये 3 सब्जियां जो कांटती है हर रोग!

करनाल से होते हुए कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ रूट से अपनी यात्रा को आगे बढाएंगे

उन्होंने बताया कि वे बीसीए से ग्रेजुएट व उनके घर में उनके पिता-माता, एक भाई, एक बहन है। उन्होंने बताया कि वे स्वामी विवेकानंद से प्रभावित है। वे करनाल से होते हुए कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ रूट से अपनी यात्रा को आगे बढाएंगे। उन्होंने बताया कि 300 के करीब जगहों पर उनका अभिनंदन भी लोगों द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह, कैबिनेट मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, खेल मंत्री मनसुख मांडाविया ने भी उनके इस कार्य की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की है। International Cyclist Mahesh Kumar

सिरसा थेहड़ को लेकर सैलजा ने केंद्रीय मंत्री के जवाब पर जताई आपत्ति, कहा-जब केंद्र के पास कोई प्लान और बजट नहीं था तो 713 परिवारों को क्यों उजाड़ा?

गर्मियों में आपके शरीर के लिए जहर बन जाएंगी ये सब्जियां जो इनके संग कर ली ये गलतियां, एनर्जी के नाम पर बचेगा ठेंगा!

दिशा सालियान केस पर फिर मचा बवाल, पिता ने पुलिस में दर्ज कराई FIR, आदित्य ठाकरे समेत इन 3 सुपरस्टार्स पर पुलिस का शिंकजा! महाराष्ट्र में मचा हड़कंप

पंचकूला में उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह, अंबाला मेयर सैलजा सचदेवा सहित सभी साथियों ने ली शपथ