India News (इंडिया न्यूज़), Jagjit Singh Dallewal Health Update : एमएसपी सहित कई मांगाें को लेकर किसान हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बार्डरों पर सालभर से बैठे हुए हैं लेकिन कोई भी इन किसानों की सुध नहीं ले रहा वहीं आमरण अनशन के 93वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है। बुधवार सुबह 5 बजे भी उन्हें काफी ज्यादा बुखार रहा। तापमान 103.6 डिग्री पहुंच गया, जिससे किसान समुदाय में काफी चिंता बढ़ गई है। वहीं डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है।
Jagjit Singh Dallewal Health Update : मेडिकल रिपोर्ट में कीटोन +ve, गंभीर स्थिति
वहीं नवीनतम मेडिकल रिपोर्ट में डल्लेवाल की यूरिन जांच में कीटोन +ve पाया गया, जिसे स्वास्थ्य के लिए गंभीर संकेत माना जा रहा है। डॉक्टरों ने उनकी निगरानी तेज कर दी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा सहायता तैयार रखी गई है।
सरकार के साथ बैठक के बाद बिगड़ी तबीयत
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 22 फरवरी को सरकार के साथ हुई बैठक के बाद से ही डल्लेवाल का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें रातभर चंडीगढ़ में रुकना पड़ा, जिसके बाद अगले दिन सुबह उन्हें खनौरी किसान मोर्चे पर वापस लाया गया। किसान संगठनों ने सरकार से जल्द समाधान निकालने की अपील की है ताकि डल्लेवाल के स्वास्थ्य को और ज्यादा नुकसान न पहुंचे।