India News (इंडिया न्यूज), JJP leader Ravinder Minna Murder : हरियाणा में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है, आये दिन हत्या की वारदातें बढ़ती जा रही है, अभी दो दिन पहले ही सोनीपत में भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वहीं आज पानीपत में भी एक JJP नेता की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा नेता रविंद्र मिन्ना की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल पर पानीपर एसपी लोकेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। JJP leader Ravinder Minna Murder

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाया जाएगा ‘आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक’ का उद्घाटन, जानें स्मारक कब तक हो जाएगा पूरा तैयार

अगर घर के बाहर लगा दिए ये 2 नीले-हरे पौधे तो जीवन की नैय्या लग जाएगी पार, कभी नहीं देखना पड़ेगा हार का मुंह, घर के आस-पास भी नहीं भटकेंगे भूत-पिसाच!

JJP leader Ravinder Minna Murder :  हत्याकांड को पारीवारिक रंजिश से जोड़कर देख रही पुलिस

बताया जा रहा है कि घटना पानीपत के विकास नगर में शुक्रवार देर शाम को हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने अचानक मिन्ना पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस फायरिंग में उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को पारीवारिक रंजिश से जोड़कर देख रही है। JJP leader Ravinder Minna Murder

डबल मर्डर कांड के आरोपियों को पुलिस ने महज 72 घंटे में किया गिरफ्तार, रंजिशन दो दोस्तों की चाकू से गोदकर की थी हत्या

JJP leader Ravinder Minna Murder : रविंद्र मिन्ना का राजनीति में दबदबा था

बता दें कि नेता रविंद्र मिन्ना मूल रूप से पानीपत जिले के गांव जागसी के निवासी थे, फिलहाल शहर के विकास नगर में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, हमला करने वाले आरोपी की पहचान रणबीर के रूप में हुई है। आरोपी उनके ही गांव के रहना वाला है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। आरोपी की तलाश जारी है। रविंद्र मिन्ना का राजनीति में दबदबा था। बीते साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में JJP ने उन्हें पानीपत शहर से अपना प्रत्याशी बनाया था। दस्तावेजों में पूरे नहीं होने की वजह से उनका नामांकन रद्द हो गया था।

आरोपी जल्द ही पुलिस पकड़ में होंगे : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह

विकास नगर में हुई हत्या व जानलेवा हमले की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह IPS तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम के साथ ही सीआईए की चारों टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। आरोपी जल्द ही पुलिस पकड़ में होंगे। JJP leader Ravinder Minna Murder

कैथल के पुंडरी में मन्नत ब्यूटी पार्लर पर चली गोली, गोली चलाने का वीडियो वायरल, हमलावर नजदीकी रिश्तेदार..मामला दर्ज

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक ट्रेडर पर नगर निगम की रेड, 346 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

पीआरपीसी में संभावित खतरों से निपटने के लिए किया ऑनसाइट आपदा ड्रिल का आयोजन, ‘मेजर इमरजेंसी’ घोषित के कैसे चली ड्रिल प्रक्रिया, पढ़ें पूरी ख़बर

सिरसा पुलिस ने ’25 करोड़ की हेरोइन’ के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

राजकीय महिला कॉलेज मडलौडा की 23 छात्राओं ने देखा हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र, मंत्री कृष्ण लाल पंवार का किया धन्यवाद