India News (इंडिया न्यूज), JJP Leader Murder: हरियाणा में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ अब एक और हरियाणा के पानीपत से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। हाल ही में सोनीपत में बीजेपी नेता की एक परचून की दूकान में ह्त्या कर दी गई थी वहीँ अब पानीपत में जननायक जनता पार्टी नेता की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीँ जजपा के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना की शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसी के पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। रविंद्र के साथ दो अन्य लोगों को भी गोली मारी गई है।
- साली और पति बना मौत का कारण
- मौत का कारण आया सामने
साली और पति बना मौत का कारण
प्राथमिक जांच में साली और उसके पति के बीच अनबन के कारण वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। आरोपी रविंद्र के पैतृक गांव सोनीपत के जागसी का रहने वाला है और पानीपत के विकास नगर में रविंद्र की गली में ही रहता था। दोनों घायलों को जीटी रोड स्थित सिवाह के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
UFC Fight Night: पूजा तोमर की धमाकेदार वापसी से भारतीय MMA फैंस उत्साहित
मौत का कारण आया सामने
सोनीपत के जागसी गांव का रविंद्र उर्फ मीना पानीपत के एनएफएल स्थित विकास नगर की गली नंबर दो में रहता था। वो शुक्रवार को अपने घर पर था। परिजनों ने बताया कि जागसी गांव का ही रणबीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की दो नंबर गली में ही रहते हैं। रविंद्र उर्फ मीना की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
बताया जा रहा है कि, कुछ ही समय पहले रविंद्र ने अपनी साली की शादी कराई थी। लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी का रिश्ता खराब होने लगा। बताया जा रहा कि पति ने पत्नी को ससुराल ले जाने से मना कर दिया था। इसी विवाद के चलते पानीपत जिले के विकास नगर इलाके में कल एक पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन पंचायत में कोई हल नही निकला इसके बाद पंचायत खत्म हो गई जिसके बाद आरोपी द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।