India News (इंडिया न्यूज), Kaithal News : हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला पर फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) ने उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरु ब्रह्मानंद कॉलोनी, पूंडरी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली उर्मिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पिछले 8-9 वर्षों से अपने पति और देवर मंजीत के साथ हेयर सैलून व ब्यूटी पार्लर चला रही हैं। Kaithal News

बजट को लेकर बोले सीएम सैनी- यह धाकड़ हरियाणा का धाकड़ बजट…यह बजट सांस्कृतिक भी है, पारंपरिक भी है और आधुनिक भी

Kaithal News : पति के चाचा का लड़का बीरबल उनके सैलून पर काम करता था

उर्मिला ने बताया कि 4-5 साल पहले उनके पति के चाचा का लड़का बीरबल उनके सैलून पर काम करता था। लेकिन बीरबल की आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस द्वारा कई बार पकड़े जाने पर उन्होंने उसे सैलून से हटा दिया था। इससे बीरबल उनके परिवार से रंजिश रखने लगा और कई बार उसने झगड़ा भी किया। Kaithal News

उर्मिला पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की

21 मार्च को दोपहर करीब 1:30 बजे, बीरबल सैलून पर आया और उर्मिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसका देवर मंजीत भी मौके पर आ गया। इसी दौरान बीरबल ने पिस्टल निकालकर उर्मिला पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। गोली उर्मिला की गर्दन को छूकर निकल गई, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। मामले में थाना पूंडरी में मुकदमा दर्ज किया गया था। Kaithal News

पीएमएवाई-शहरी योजना से जरूरतमंदों को मिलेगा किफायती आवास, शहरी 2.0 के लिए इस तरह रहेगी आवेदन प्रक्रिया

क्लर्क पर आरटीआई कार्यकर्ता से काम के बदले 15000 रिश्वत लेने का आरोप, डीसी ने क्लर्क को तलब किया

Kaithal News : भाई-भाभी ने उसे दोबारा सैलून पर काम पर नहीं रखा

एसपी राजेश कालिया द्वारा स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए एसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई तरशेम की टीम ने बुधवार शाम को गांव मटरवा खेड़ी निवासी बीरबल को बाहरी असंध रोड, जिला करनाल से काबू कर लिया। पूछताछ में बीरबल ने कबूल किया कि वह वर्ष 2016 में करनाल से बाइक छीना-झपटी और 2023 में कुरुक्षेत्र में मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है। इसके चलते उसके भाई-भाभी ने उसे दोबारा सैलून पर काम पर नहीं रखा।

अनिल विज की एक बात पर हुड्डा ने दिया ऐसा Reaction, सदन में हंसते-हंसते कुर्सी से नीचे गिरे लोग, Viral हो रहा है Video

Kaithal News : वीरवार को अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया

इसी रंजिश में उसने 21 मार्च को अपनी भाभी उर्मिला को जान से मारने की कोशिश की। कैथल और करनाल में 14 अन्य वारदातें स्वीकार की विस्तृत पूछताछ के दौरान आरोपी ने 2023 से 2025 तक कैथल और करनाल क्षेत्रों में 14 अन्य छीना-झपटी की वारदातें अंजाम देने की बात कबूली। इनमें कैथल में 8 और करनाल में 6 वारदातें शामिल हैं। आरोपी से और जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने वीरवार को अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। डीएसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी के अन्य साथियों की जानकारी भी जुटाई जाएगी। Kaithal News

पानीपत के गांव मांडी में एक 18 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, कल हुआ अपहरण आज मिली डेड बॉडी

मोहन लाल बड़ौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री से की मुलाकात, हरियाणा में संगठन से संबंधित मुद्दों पर की चर्चा

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने नारनौल में शहीद स्मारक बनाने को लेकर सीएम सैनी से की मुलाकात