India News (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary: हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब भी जुबानी जंग जारी है। जिसके चलते हरियाणा में अब भी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आते हैं। इसी बीच अब बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की खिल्ली उड़ा डाली। इतना ही नहीं बल्कि रज्दसभा संसद ने हुड्डा साहब को बेचारा तक कह डाला। दरअसल, रविवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी में अहिल्याबाई होल्कर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किरण चौधरी शामिल हुईं।

  • हुड्डा पर किया पलटवार
  • हुड्डा की उड़ाई खिल्ली

2500 Scheme for Women: 8 मार्च से पहले दिल्ली की महिलाएं ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार वरना धो बैठेंगी 2500 रुपये से हाथ, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

हुड्डा पर किया पलटवार

हुआ कुछ यूँ था कि, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार के कामकाज और महिलाओं को हर माह 2100 रुपये के चुनावी वादे होने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। इस पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि ये सारी चीजें शायद उन्हें मालूम नहीं है या मालूम होनी चाहिए। वो मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि बजट के अंदर उसका प्रावधान किया जाएगा। बजट सेशन 5 तारीख से शुरू हो रहा है। इसके बाद प्रावधान होंगे तभी आएंगे न पैसे. इससे पहले पैसे कहां से आएंगे। हुड्डा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि, इससे पहले, हुड्डा जी क्यों नहीं अपनी जेब से पैसे दे देते।

जिंदगी में परेशानियों का लगा है अंबार, जो दो सोमवार आजामा लिया ये चमत्कारी उपाय, भोलेनाथ की कृपा से दूर होंगी काटें जैसी समस्याएं!

हुड्डा की उड़ाई खिल्ली

वहीँ, भूपेंद्र हुड्डा की तरफ से EVM से न होकर बैलेट पेपर से चुनाव होने वाले सवाल पर भी किरण जी ने चुटकी ले डाली। उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि, हुड्डा विपक्ष के नेता नहीं बन पा रहे और पार्टी ने भी उन्हें अलग-थलग कर दिया है। ऐसे में बेचारे हुड्डा कुछ तो बोलेंगे, उनके साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।

जिंदगी में परेशानियों का लगा है अंबार, जो दो सोमवार आजामा लिया ये चमत्कारी उपाय, भोलेनाथ की कृपा से दूर होंगी काटें जैसी समस्याएं!