India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों के संकट को दूर करने की जगह उनके साथ धोखा किया जा रहा है। केंद्र पंजाब सरकार के साथ मिलकर किसानों को अलग कर जबरन उनके आंदोलन को खत्म करना चाहती है। आम आदमी पार्टी कल तक किसान आंदोलन की हिमायती बनी हुई थी और अब पंजाब में किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए तमाम बड़े किसान नेताओं को पकड़ लिया गया।
- कहा-किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य को हिरासत में लेने की कांग्रेस करती है निंदा
- सरसों की सरकारी खरीद में देरी से किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने को हुआ मजबूर
Kumari Selja : भाजपा सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही से मंडी में किसान परेशान
कांग्रेस पंजाब सरकार की इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं। साथ ही कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही से मंडी में किसान परेशान हैं। सरसों की सरकारी खरीद में देरी से किसान मजबूरी में अपनी फसल बिचौलियों को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं।
Kumari Selja : किसानों के संकट को दूर करने की जगह उनके साथ धोखा किया जा रहा
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले केंद्र सरकार ही किसानों के साथ धोखा करती आ रही थी अब तो पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है, एक ओर तो केंद्र सरकार उनसे बातचीत करती है और उनको अगली बातचीत के लिए 04 मई का न्यौता तक देती है पर जैसे ही वो बैठक से बाहर निकलते हैं तो पंजाब पुलिस के द्वारा उनको हिरासत में ले लिया जाता है। किसानों के संकट को दूर करने की जगह उनके साथ धोखा किया जा रहा है और जबरन उनके आंदोलन को खत्म कराया जा रहा है। Kumari Selja
देश के 62 करोड़ किसान इस षड्यंत्रकारी विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे
कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली में ही पंजाब में किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए बड़ी साजिश की गई, इसी के तहत पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर की जबरन हिरासत निंदनीय है। यह साबित करता है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में शांतिपूर्ण विरोध के लिए कोई जगह नहीं। सरकार किसानों की आवाज दबा रही है, लेकिन देश किसानों के साथ खड़ा है। देश के 62 करोड़ किसान इस षड्यंत्रकारी विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे। Kumari Selja
सरकार के वादों के बावजूद, मंडियों में खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही
सांसद ने कहा कि सरकार के वादों के बावजूद, मंडियों में खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही। भाजपा ने किसानों के हक को नजरअंदाज कर दिया है और उनका शोषण जारी है। प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही से किसान परेशान हैं। सरसों की सरकारी खरीद में देरी से किसान मजबूरी में अपनी फसल बिचौलियों को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। Kumari Selja
सरकारी खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,550 रुपये प्रति क्विंटल तय था, लेकिन किसान 5,200-5,250 रुपये तक में बेच रहे हैं। मंडी में अभी तक बारदाने का प्रबंध तक नहीं है और किसानों सरसों लेकर मंडी में पहुंच चुका है। खरीद की कोई व्यवस्था न होने पर किसान परेशान है। परेशान किसान औने पौने दाम पर सरसों बेचने को मजबूर है।
Kumari Selja : एमएच-9 पर दो स्थानों पर अंडरपास के लिए प्रक्रिया शुरू
सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है था कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एनएच-9 स्टोन नंबर 132-133 के बीच माजरा रोड फतेहाबाद पर और हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700 पर अंडर पास का निर्माण करवाया जाए।
इन स्थानों पर बने कट के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते है और जानमाल का नुकसान होता है, अंडर पास बनने से लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। नितिन गडकरी ने उक्त पत्र पर संज्ञान लेते हुए अंडर पास निर्माण के लिए संबधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया है। Kumari Selja
बजट सत्र के 9वें दिन सदन में जोरदार बहस, इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने साफ ये बोला…