India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja On Paper Leak : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में मस्त है, जो शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों के साथ-साथ हर परीक्षा का परीक्षार्थी त्रस्त है। एक के बाद परीक्षाओं के पेपर लीक होते जा रहे है, सरकार की अनदेखी से प्रतिभावान विद्यार्थियों के भविष्य चौपट होता जा रहा है। आखिर सरकार युवाओं को बर्बाद करने पर क्यों तुली हुई है। हरियाणा में शिक्षा का बेड़ा गर्क करने का काम किया जा रहा है।
Kumari Selja On Paper Leak : कुछ दिन पूर्व एमबीबीएस परीक्षा में धांधली हुई
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, उसके कार्यकाल में हर वर्ष कोई भी परीक्षा बिना धांधली के संपूर्ण नहीं हुआ, अधिकतर परीक्षाओं में पेपर लीक हुए। अब लोग एक ही बात कहने लगे है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं है बल्कि पेपर लीक और घोटालों की सरकार चल रही है। इस सरकार के कार्यकाल में बोर्ड से लेकर भर्ती तक, ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस तक के पेपर लीक हुए हैं। कुछ दिन पूर्व एमबीबीएस परीक्षा में धांधली हुई।
एमबीबीएस पेपर घोटाले में रोज नए खुलासे हो रहे
अब बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने से साफ हो गया है कि इस सरकार में पेपर लीक माफिया सरकार से भी ज्यादा पॉवरफुल हो गया है। ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार को पेपर लीक माफिया ही चला रहा है। पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज में उजागर हुए एमबीबीएस पेपर घोटाले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जिन पेपरों में गड़बड़ थी, उन्हें गायब कर दिया गया। पेपर पास करवाने के लिए हर सब्जेक्ट के लिए छात्रों से 3-5 लाख रुपए लिए जा रहे थे।
निष्पक्ष जांच हुई तो कई बड़े मगरमच्छ फंस सकते हैं शिकंजे में
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार जनता को बताए कि पेपर लीक माफिया के खिलाफ अब तक क्या क्या कार्रवाई की गई है, अगर सरकार इस मामले को लेकर सख्त होती तो पेपर लीक न होते। सरकार को पेपर लीक पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए। साथ ही अब तक हुए पेपर लीक घोटालों की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जब भी इसकी निष्पक्ष जांच की मांग उठती है सरकार हमेशा जांच से भागती दिखाई देती है। अगर निष्पक्ष जांच हुई तो कई बड़े मगरमच्छ शिकंजे में फंस सकते हैं साथ ही इस बात का भी खुलासा हो सकता है कि उन्हें किस किस का संरक्षण मिल रहा है।
एनएच-9 पर गांव साहुवाला प्रथम में सुरक्षा उपायों को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने लिखा पत्र
सांसद कुमारी सैलजा ने एनएच-9 पर गांव साहुवाला प्रथम में सुरक्षा उपायों की आवश्यकताओं और गांव डबवाली से मंडी डबवाली तक पिछले 5-6 महीनों से रोड लाइट बंद होने को लेकर केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। कुमारी सैलजा ने कहा है कि गांव साहुवाला प्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (एनएच-9) पर स्थित है, जहां यह राजमार्ग गांव के मध्य से होकर गुजरता है। वर्तमान में इस मार्ग पर आवश्यक सुरक्षा उपायों का अभाव है।
स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को असुविधा हो रही
मार्ग के दोनों ओर सर्विस लेन उपलब्ध नहीं है, जिससे स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को असुविधा हो रही है। हाइवे के दोनों ओर सुरक्षा जाली नहीं लगाई गई है, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ गया है। इन आवश्यकताओं की पूर्ति न होने के कारण इस क्षेत्र में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। उधर एनएच-9 पर, रोड लाइट गांव डबवाली से मंडी डबवाली तक पिछले 5-6 महीनों से काम नहीं कर रही है। ऐसे में रोड लाइटें ठीक करवाई जाए।