-
1600 पेटी अवैध शराब भी की बरामद
India News (इंडिया न्यूज), Liquor Making Machine : सिरसा के चोपटा क्षेत्र में CIA पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब बनाने और उस पर लेबल लगाने की मशीन जब्त की है। इतना ही नहीं, 1600 पेटी अवैध शराब भी पकड़ी है। इसके साथ ही, पुलिस ने इस मामले में पूर्व सरपंच बंसीलाल सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Liquor Making Machine : पंजाब से गुजरात लाई जा रही थी शराब
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह शराब पंजाब से लाई गई थी और इसे गुजरात में बेचा जाना था। आरोपी पहले भी 2-3 बार शराब गुजरात भेज चुका था। शराब तस्करी से मोटा मुनाफा देखते हुए उसने शराब को बनाने और पैकिंग करने की मशीन को भी खरीद लिया था।
रोहतक सड़क हादसे ने ले ली पुलिसकर्मी की जान, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल, वाहन चालक मौके से फरार
CIA पुलिस ने ढाणी में मारा छापा
इंस्पेक्टर प्रेम कुमार के नेतृत्व में सिरसा CIA पुलिस टीम ने पीली मंदोरी से शक्कर मंदोरी जाने वाले रोड पर ढाणी भाल सिंह में छापेमारी की। यह ढाणी पूर्व सरपंच बंसीलाल की है, जहां अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया। बरामद शराब में से कुछ नकली शराब होने की भ्सी आशंका है, इसीलिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और निर्माण से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
कुरुक्षेत्र महायज्ञ में बवाल: बासी खाना पर विवाद के बाद ब्राह्मणों पर फायरिंग, सड़क पर जमकर हंगामा