India News (इंडिया न्यूज़), Minister Krishan Lal Panwar : हरियाणा के विकास,पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नायब सैनी सरकार के पहले बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश बजट राज्य के विकास और वृद्धि के लिए ऐतिहासिक बजट है। जिसमें समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने डेटा आधारित नीति निर्धारण व गवर्नेंस ऑटोमेशन से जनसेवा के लिए हरियाणा एआई मिशन स्थापना की घोषणा की है। यह बजट सभी वर्गों का उत्थान सुनिश्चित करते हुए श्रेष्ठ और समृद्ध हरियाणा के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
- विकसित भारत की तर्ज पर विकसित हरियाणा बनाने के लक्ष्यों को फलीभूत करने वाला है नायब सरकार का पहला बजट: पंवार
- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा, मेक इन हरियाणा कार्यक्रम से प्रदेश में औद्योगिक विकास व अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई दिशा
Minister Krishan Lal Panwar : छोटी, मध्यम और बड़ी इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहित किया जाएगा
उन्होंने कहा कि सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट संतुलित और विकासोन्मुखी है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और उद्योग जगत को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने प्रदेश में आई. एम. टी. खरखौदा की तर्ज पर 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनाने की घोषणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें मेक इन हरियाणा को सपोर्ट करने के लिए छोटी, मध्यम और बड़ी इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहित किया जाएगा। Minister Krishan Lal Panwar
Minister Krishan Lal Panwar : रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकेंगे
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मैन्युफैक्चरिंग में नवाचार पर केंद्रित क्लाइमेट-फ्रेंडली विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। वहीं कम से कम 10 एकड़ सन्निहित भूमि पर स्थित इकाइयों के कम से कम 50 उद्यमियों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन करने पर इन औद्योगिक इकाइयों को आवेदन पर अंतिम निर्णय लिए जाने तक वैध इकाई माना जाएगा। इस घोषणा से पानीपत जिला में स्टार्ट-अप और विनिर्माण केंद्रों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकेंगे। Minister Krishan Lal Panwar
हरियाणा सरकार ने मौजूदा बजट में प्राण वायु देवता पेंशन योजना को भी विस्तार दिया
समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना ने कहा कि हरियाणा सरकार वतर्मान विकास दर में वृद्धि के साथ साथ हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। पर्यावरण सुधार के प्रयासों के दृष्टिगत बजट में ई-वेस्ट प्रबंधन के लिए नई नीति का प्रावधान किया गया है।
हरियाणा सरकार ने मौजूदा बजट में प्राण वायु देवता पेंशन योजना को भी विस्तार दिया है। जिसके तहत योग्य पेड़ों की पहचान के लिए नया सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसी प्रकार वायु प्रदूषण रोकथाम के लिए आगामी 6 वर्षों में 3647 करोड़ रुपये निवेश किया जायेगा। Minister Krishan Lal Panwar