• वर्ष 2025-26 का हरियाणा का बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के विजन पर प्रतिबिंबित
  • पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए बजट में 29.93 प्रतिशत की गई बढ़ोतरी : कृष्ण लाल पंवार

India News (इंडिया न्यूज़), Minister Panwar On Budget : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने आज वित्तमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा विधानसभा में पेश किए वर्ष 2025-26 के बजट का स्वागत किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री  नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को प्रतिबिंबित किया है। उन्होंने बताया कि बजट में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 5629.18 करोड़ रुपये में 29.93 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 7313.98 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

‘नायब बजट जन सेवा को समर्पित’….शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और जिला के विधायकों ने की बजट की सराहना

Minister Panwar On Budget : गांवों की फिरनियों को पक्का करवाया जायेगा

उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवों की फिरनियों को पक्का करवाया जायेगा। अब तक ऐसी 224 ग्राम पंचायतों की कच्ची फिरनियों को 69.11 करोड़ रुपये की लागत से पक्का करवाया गया है और आगामी वर्ष में इन गांवों की बची हुई सभी कच्ची फिरनियों को पक्का करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव मे एक महिला चौपाल बनाने के संकल्प लिया गया है जिसके प्रथम चरण में 754 गांवों को चिन्हित किया गया है।

Minister Panwar On Budget : अब तक 891 ई-लाइर्बेरी और 250 इंडोर जिम तैयार किए गए

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 891 ई-लाइर्बेरी और 250 इंडोर जिम तैयार किए गए हैं। मनरेगा, पोंड अथॉरिटी और प्रधानमन्त्री कृषि सिचांई योजना से 1645 अमृत सरोवर के लक्ष्य के सापेक्ष 2088 तालाबों को अमृत सरोवर में परिवर्तित किया है और आगामी वर्ष में 2200 नए अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महाग्रामों तथा 10,000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को “हॉपर टिपर डंपर“ भी प्रदान करेगी, ताकि पंचायतें अपने स्तर पर कचरा प्रबन्धन कर सके। Minister Panwar On Budget

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में करनाल के 2 किसानों को किया सम्मानित, हीना ने किचन गार्डनिंग में किए सराहनीय कार्य

अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है। इसके लिए वर्ष 2024-25 के 97.22 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान में 25 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए वर्ष 2025-26 में 121.52 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। हरियाणा के 8 जिलों में 42 खदानों में खनन का कार्य किया जा रहा है, जिससे वर्ष 2024-25 में अब तक 670.23 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। इसके लिए वर्ष 2025-26 में अम्बाला व फरीदाबाद जिले में नई खदानें शुरू कर अतिरिक्त 645 करोड़ रुपये की राशि राजस्व खाते मेे जमा करवाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। Minister Panwar On Budget

हरियाणा के छात्रों के लिए बजट में बड़ी सौगात, प्रदेश में बनाए जाएंगे 10 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

बजट में 11 विभागों की 48 योजनाओं का विलय किया व 20 योजनाओं को किया समाप्त, पिछले 9 वर्षों में ऋण 1627 करोड़ रुपए कम हुआ

हरियाणा का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश, महिलाओं की बल्ले-बल्ले, इन महिलाओं को दिए जाएंगे 2100 रुपए प्रति माह

युवक की धारदार हथियार से ‘हत्या’..पुलिस टीम के साथ एसपी ने किया घटना स्थल का मुआयना, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित