• गोली कार का शीशा तोड़ते हुए युवक के हाथ में लगी

India News (इंडिया न्यूज), Restaurant Owner Shot : झज्जर के पुराने बस स्टैंड स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने गोली मार दी। गोली कार का शीशा तोड़ते हुए युवक के कंधे में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।

Haryana Weather News Today: गुरुग्राम समेत इन जिलों का गिर जाएगा पारा, कई राज्यों में छाए रहेंगे बादल, जानिए आज का ताजा अपडेट

Restaurant Owner Shot : ये है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, संदीप सैनी अपने पिता के रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। गुरुवार रात को वे रेस्टोरेंट बंद कर घर जाने के लिए गाड़ी में बैठे ही थे कि तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे और रेवाड़ी का रास्ता पूछा। बदमाशों ने संदीप से कार का शीशा नीचे करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसी बीच एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर शीशे पर ही फायर कर दिया, जिससे गोली शीशा तोड़ते हुए संदीप के हाथ में जा लगी।

अचानक ऐसा क्या हुआ जो बुलानी पड़ गई हाई लेवल मीटिंग, क्या हरियाणा में रातों रात बदल जाएंगे अस्पतालों के नियम?

घायल अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी

घटना के बाद संदीप ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

किसानों को बॉर्डर से हटाने का मकसद आया सामने, अन्नदाताओं को हटाने के लिए सरकार ने चली ऐसी चाल, अब छिड़ेगा असल बवाल