India News (इंडिया न्यूज), MP Kiran Chaudhary : राजयसभा सांसद किरण चौधरी ने पंजाब सरकार द्वारा पानी बंद करने को लेकर आप सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा पानी पर सबका हक है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान पानी को लेकर ओच्छी राजनीति कर रहे हैं। किरण चौधरी भिवानी में हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मनोहर लाल के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित कर रही थी। MP Kiran Chaudhary
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मनोहर लाल के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भिवानी के हांसी चौक स्थित रामकुंज मार्केट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद किरण चौधरी ने बतौर मुख्यथिति शिरकत की और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल की दीर्घ आयु की कामना की।
MP Kiran Chaudhary
इस दौरान पानी मुद्दे पर उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीएम भगवंत मान पानी को लेकर ओच्छी राजनीति कर रहे हैं। जहां पहलगांम हमले के बाद सारा देश एकत्रित है और पाक से आतंकी हमले का बदला लेने की सोच रहा है। ऐसे समय पर भगवंत मान घटिया और ओछी राजनीति कर रहे हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि आप सरकार किसान हितैषी नहीं है उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज किया ,अब सामने इलेक्शन दिखाई दे रहा है तो किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि विधान सभा सत्र तो दिखावे हैं,दिल्ली में उनको बाहर किया,आप की राजनीतिक धरती खिसक गई है।
राज्य सभा सांसद ने कहा कि पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों को मारा गया है। सारा देश एकत्रित होकर पाकिस्तान से बदला लेने की सोच रहा है औऱ भगवंत मान पानी की राजनीति कर दो राज्यों को बांटने के चक्कर में है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा के पानी पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली राजस्थान सबका हक है। उन्होंने कहा कि वें समझती हैं कि भगवंत मान सीमा पार (पाक) से प्रेरित तो नहीं हैं? MP Kiran Chaudhary