India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि फतेहाबाद जिले की सेमग्रस्त भूमि के स्थायी समाधान के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाए ताकि किसान इस भूमि पर खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके। MP Kumari Selja
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि उनके लोकसभा क्षेत्र के फतेहाबाद जिले के अनेक गांवों जैसे बन मंदोरी, पीली मंदौरी, चुहिया, खाबड़ा, बड़ोपल, खाराखेड़ी, धनिया, चबला मोरी आदि की हजारों एकड़ भूमि वर्षों से सेम (जलभराव व क्षारीयता) की गंभीर समस्या से ग्रस्त है।
Kumari Selja
यह भूमि धीरे-धीरे कृषि योग्य स्थिति से बाहर होती जा रही है, जिससे इस क्षेत्र का किसान समुदाय भारी आर्थिक संकट में है। हाल के वर्षों में सिंचाई विभाग द्वारा कुछ क्षेत्रों में सोलर ट्यूबवेल लगाए गए हैं, परंतु यह प्रयास क्षेत्र की आवश्यकता की तुलना में अपर्याप्त है। इन गांवों में स्थायी जल निकासी, भूमि सुधार एवं सोलर सिंचाई की व्यापक योजना की तत्काल आवश्यकता है। MP Kumari Selja
सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि फतेहाबाद जिले की सेमग्रस्त भूमि की पहचान कर विशेष परियोजना के तहत उपचार योजना चलाई जाए, सोलर ट्यूबवेल योजना का विस्तार करते हुए अधिक से अधिक प्रभावित क्षेत्रों को शामिल किया जाए, जल निकासी की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए और किसानों को इस प्रक्रिया में भागीदार बनाते हुए आर्थिक सहायता व तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। सांसद ने लिखा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आप किसानों की इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता देंगे और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करवाएंगे। MP Kumari Selja