India News (इंडिया न्यूज़), MP Kumari Selja’s Question To Government : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें से करीब 50 प्रतिशत धनराशि ब्याज में चला जाता है और बचता है उसकी 70 प्रतिशत राशि वेतन और सामाजिक पेंशन में चली जाती है ऐसे में जो राशि शेष बचती है।

HBSE ने मार्किंग ड्यूटी लगाना किया शुरू, ‘अब गृह जिले में बोर्ड ड्यूटी देंगे शिक्षक’ का किया खंडन, कहा – किसी भी जिले में लगेगी मार्किंग ड्यूटी

MP Kumari Selja’s Question To Government : कामों को एक बजट से दूसरे बजट की ओर सरका दिया जाता

उसमें विकास कार्य करवाए जाने संभव नहीं है ऐसे में कामों को एक बजट से दूसरे बजट की ओर सरका दिया जाता है, ऐसे में अधिकतर काम नहीं पाते। सरकार जनता को बताएं कि उसकी ओर से जो घोषणाएं की जाती है और जनता जिन कामों की मांग करती है आखिर वे कहां से करवाए जाएंगे। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार कमाई का पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर, विभागों की योजनाओं, कर्ज का ब्याज चुकाने, वेतन-भत्तों पर खर्च करती है। MP Kumari Selja’s Question To Government

सिपाही से हवलदार बनने के लिए 372 पुलिसकर्मियों ने दिया मॉक टेस्ट, सिपाही से हवलदार पद की पदोन्नति के लिए जानें क्या हैं नियम

MP Kumari Selja’s Question To Government : यानि सरकार ग्रामीण विकास और शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर में बराबर पैसा लगा रही

इस बार सरकार का दावा है कि वह सबसे ज्यादा 32.84 प्रतिशत खर्च सामाजिक सेवाओं पर कर रही है। सामाजिक सेवाओं में एजुकेशन पर 10.39 प्रतिशत, समाज कल्याण पर 9.67 प्रतिशत, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पर 4.72 प्रतिशत और पब्लिक हेल्थ पर 2.40 प्रतिशत खर्च किया जा रहा है।

आर्थिक सेवाओं पर सरकार 21.53 प्रतिशत खर्च किया जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा एग्रीकल्चर पर 10.67 प्रतिशत रकम खर्च की जा रही है। ग्रामीण विकास और ट्रांसपोर्ट, एयर कनेक्टिविटी और सड़को-पुल पर सरकार लगभग बराबर पैसा खर्च कर रही है। यानि सरकार ग्रामीण विकास और शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर में बराबर पैसा लगा रही है। MP Kumari Selja’s Question To Government

शाहपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री ने गिनाई ट्रिपल इंजन सरकार की खूबियां

जो राशि बचेगी उससे विकास कार्य करवाए जाने संभव नहीं होंगे

ट्रांसपोर्ट, एयर कनेक्टिविटी, सड़के-पुल पर 3.70 प्रतिशत और ग्रामीण विकास पर 3.61 प्रतिशत खर्च किए जा रहे हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस पर सरकार 4.78 प्रतिशत और पेंशन पर बजट का 8.22 प्रतिशत रुपए खर्च हो रहा है। हरियाणा सरकार ने इस बार दो लाख पांच हजार करोड रुपये का बजट पेश किया है। जिससें से 35788.78 करोड़ ऋण की अदायगी, 26331 करोड़ ब्याज में, 16650 करोड सोशल जस्टिस पर, 2866 करोड़ आपदा प्रबंधन के लिए रखा गया है।

इस बजट की अधिकतर राशि कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, ब्याज पर खर्च की जाएगी। सरकार ने कर्मचारियों के वेतन के लिए 41672 करोड़ और पेंशन के लिए 27162 करोड़ रुपये रखे है। इस प्रकार कुल बजट की अधिकांश राशि वेतन, ब्याज, पेंशन में चली जाएगी, जो राशि बचेगी उससे विकास कार्य करवाए जाने संभव नहीं होंगे। MP Kumari Selja’s Question To Government

मिशन वात्सल्य स्कीम के तहत डिजिटल डिस्प्ले का हुआ लोकार्पण, डिजिटल डिस्प्ले देगा यात्रियों को बाल संरक्षण की जानकारी

MP Kumari Selja’s Question To Government : अंडर ब्रिज को लेकर सांसद ने रेलमंत्री को पत्र लिखा

सांसद कुमारी सैलजा ने अश्विनी वैष्णव केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के सिरसा जिला के गांव फूलकां की पंचायत ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि गांव फूलकां और गांव मोरीवाला के बीच मार्ग में रेलवे लाइन आती है, गांव फूलकां के किसानों की अधिकांश भूमि रेल लाइन के पार मोरीवाला साइड में है ऐसे में किसानों और ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी होती है।

आसपास के 25-30 गांव भी एनएच-9 से जुड़ जाएंगे

यह रास्ता साढ़े 27 फुट का है अगर इस पर सड़क और अंडर ब्रिज बनवा दिया जाए तो किसानों की समस्या का समाधान होने के साथ साथ दोनों गांव एक दूसरे से जुड़ जाएंगे, इसके साथ ही आसपास के 25-30 गांव भी एनएच-9 से जुड़ जाएंगे। उन्होंने मंत्री से अनुरोध है कि उपरोक्त गांवों के ग्रामीणों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए  अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया जाए। MP Kumari Selja’s Question To Government

गोहाना में रॉन्ग साइड से आ रहा टैम्पो बना हादसे का कारण, बाइक सवार पिता की मौके पर मौत और बेटा…