Hindi News / Haryana News / Mp Selja Said In Bhopal If There Is No Money Then How Did The Laundering Happen Modi Shah Spread False Propaganda Of Money Laundering In National Herald Case

भोपाल में सांसद सैलजा बोलीं-पैसा ही नहीं हैं, तो लॉड्रिंग कहां से हुई, नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉड्रिंग का किया झूठा प्रचार

India News (इंडिया न्यूज), MP Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मीडिया में भाजपा और सरकार द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। भाजपा, आरएसएस का मानना है कि एक बात को तब तक बोलते रहो, जब तक लोग सच न मान […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मीडिया में भाजपा और सरकार द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। भाजपा, आरएसएस का मानना है कि एक बात को तब तक बोलते रहो, जब तक लोग सच न मान लें। कितना भी गलत बोलेंगे लोग आखिरकार उसे सच मानने लग जाएंगे। कुछ बातें ऐसी हैं जिनको लेकर ये सालों से लगे हैं फिर भी निचोड़ नहीं निकल रहा। इनका प्रयास लोगों के असली मुद्दे जो आम नागरिक की जिंदगी को छूते हैं उन सब बातों से ध्यान भटकना हैं। MP Selja

सेना भर्ती कार्यालय रोहतक की ओर से युवाओं के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को आर्मी ज्वाइन करने के दिए टिप्स

लंदन में प्रोफेसर की नौकरी छोड़ स्वदेश में नौकरी करने का बनाया मन, कड़ी मेहनत कर IIT वाराणसी में असिस्टेंट प्रोफेसर बने डा.रोहित मलिक, मेक इन इंडिया से प्रभावित

MP Selja

MP Selja : गांधी परिवार पर लगे आरोपों को लेकर कुमारी सैलजा ने यह प्रेस कॉंफ्रेंस की

सांसद कुमारी सैलजा सोमवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। गांधी परिवार पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने यह प्रेस कॉंफ्रेंस की। इस मौके पर मुकेश नायक और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े भी मौजूद थे। MP Selja

जनता को भ्रमित करने और बरगलाने के लिए गढ़ा गया एक झूठ

कुमारी सैलजा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला देश के सामने मौजूद ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने और देश को गुमराह करने के लिए भाजपा की साजिश है। ये सरासर एक राजनीतिक प्रतिशोध है। सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र कुछ और नहीं बल्कि जनता का ध्यान बेरोजगारी, गिरती जीडीपी और सामाजिक अशांति से भटकाने, जनता को भ्रमित करने और बरगलाने के लिए गढ़ा गया एक झूठ है। बिना पैसे के पहली बार मनी लॉड्रिंग का केस बनाया गया।

MP Selja : यह कानूनी प्रतिशोध के अलावा कुछ और नहीं

कुमारी सैलजा ने कहा कि आर्थिक संकट, लोगों के मुद्दों और विदेश नीति से जुड़ी चुनौतियों- अमेरिका, चीन और बांग्लादेश से ध्यान भटकाने के लिए उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। यह कानूनी प्रतिशोध के अलावा कुछ और नहीं है।

अगर कोई कंपनी कर्ज से छुटकारा पाना चाहती है तो वह एक नई कंपनी बनाती है और उस कर्ज को नई कंपनी में ट्रांसफर करती है। कंपनी कानून के मुताबिक यह कानूनन सही है। जब पैसा ही नहीं है तो इसमें लॉड्रिंग कहां है? अगर कोई अपराध हुआ है तो वह दो मास्टरमाइंड ने किया है, मोदी जी और अमित शाह, जिन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग का झूठा प्रचार करके कानून का दुरुपयोग किया है।

MP Selja : सरकार ने ईडी को बना लिया है अपना विभाग

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को जवाब देना चाहिए कि एजेंसी ने ईडी के किसी सहयोगी या भाजपा नेता को क्यों कुछ नहीं हुआ। यह बदले की राजनीति, धमकी, उत्पीडन और भय फैलाने की राजनीति है। हमें कितना भी चुप कराने की कोशिश करें, हम चुप नहीं होंगे। जो दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं, वे खुद डरे हुए हैं। यह एक राजनीतिक साजिश है और कांग्रेस पार्टी इसका डटकर सामना करेगी।

लीज़ पर दी गई संपत्तियां स्वामित्व वाली संपत्ति नहीं होती

1937 में, पंडित जवाहरलाल नेहरु ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से लड़ने के लिए एक उपकरण के रूप में नेशनल हेराल्ड अखबार शुरु किया, जिसके हिंदी और उर्दू संस्करण नवजीवन और कौमी आवाज़ शीर्षक से प्रकाशित हुए। इस अखबार के पीछे महात्मा गांधी, सरदार पटेल, पुरुषोत्तम दास टंडन, आचार्य नरेंद्र देव और रफ़ी अहमद किदवई थे। अंग्रेजों को इस अखबार से इतना खतरा महसूस हुआ कि उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेशनल हेराल्ड पर प्रतिबंध लगा दिया और यह प्रतिबंध 1945 तक चला। MP Selja

एजेएल अपनी स्थापना के बाद से लगातार अस्तित्व में

अखबार का प्रबंधन करने के लिए, 1937-38 में एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का गठन किया गया था। ऐसी कंपनी लाभांश वितरित नहीं कर सकती, वेतन नहीं दे सकती या शेयरधारकों के लिए लाभ नहीं कमा सकती। इसके शेयर व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं बेचे जा सकते और अगर हस्तांतरित किए जाते हैं, तो उन्हें केवल किसी अन्य गैर-लाभकारी कंपनी को ही जाना चाहिए। एजेएल अपनी स्थापना के बाद से लगातार अस्तित्व में है।

MP Selja : लीज़ पर दी गई संपत्तियां स्वामित्व वाली संपत्ति नहीं होती

कुमारी सैलजा ने कहा कि एजेएल के पास छह शहरों दिल्ली, पंचकूला, मुंबई, लखनऊ, पटना और इंदौर में अचल संपत्तियां हैं, लेकिन केवल लखनऊ में ही इसकी संपत्ति है। अन्य सभी संपत्तियां केवल समाचार पत्र के संचालन के लिए एजेएल को लीज़ पर दी गई थीं। यह आरोप कि एजेएल के पास हजारों करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, निराधार है, क्योंकि लीज़ पर दी गई संपत्तियां स्वामित्व वाली संपत्ति नहीं होती हैं।

आधिकारिक फाइलिंग में लोन की घोषणा की थी और लेन-देन को सार्वजनिक किया था

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने आधिकारिक फाइलिंग में लोन की घोषणा की थी और लेन-देन को सार्वजनिक किया था। सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत, जिसे 2012 में चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था, बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा लगभग तीन वर्षों तक जांच की गई। अगस्त 2015 में, ईडी ने कोई गड़बड़ी नहीं पाई और फाइल बंद कर दी। मोदी सरकार ने तत्कालीन ईडी निदेशक को हटा दिया और सितंबर 2015 में मामले को फिर से खोल दिया, जो राजनीतिक प्रतिशोध का एक स्पष्ट उदाहरण है। MP Selja

करनाल जिला सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, कार्यों में तेजी लाने के सख्त दिए निर्देश

Tags:

Haryanaindia news haryanaKumari SeljaKumari Selja In BhopalMP Selja
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की, सांसद रेखा शर्मा ने बताया प्रगति का राज़, क्या रहा मोदी सरकार की नीतियों का मूल मंत्र
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की, सांसद रेखा शर्मा ने बताया प्रगति का राज़, क्या रहा मोदी सरकार की नीतियों का मूल मंत्र
कुरुक्षेत्र से लेकर इंग्लैंड के मैनचेस्टर तक दिखेगी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भव्यता, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा- गीता का योग “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को जगाता
कुरुक्षेत्र से लेकर इंग्लैंड के मैनचेस्टर तक दिखेगी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भव्यता, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा- गीता का योग “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को जगाता
केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर प्रोफेशनल मीट का आयोजन, पूर्व सांसद ने किया सरकार की उपलब्धियों का बखान 
केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर प्रोफेशनल मीट का आयोजन, पूर्व सांसद ने किया सरकार की उपलब्धियों का बखान 
मुख्यमंत्री को लेकर अजय चौटाला की तल्ख टिप्पणी, कहा – अब लोग कहने लगे उड़न खटोले से नीचे उतरे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री को लेकर अजय चौटाला की तल्ख टिप्पणी, कहा – अब लोग कहने लगे उड़न खटोले से नीचे उतरे मुख्यमंत्री
“पिता: सुरक्षा और संस्कार का स्तंभ”, संरक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता ने फादर्स डे पर कहा – यह केवल एक व्यक्तिगत संबंध का उत्सव नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना का भी दिन
“पिता: सुरक्षा और संस्कार का स्तंभ”, संरक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता ने फादर्स डे पर कहा – यह केवल एक व्यक्तिगत संबंध का उत्सव नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना का भी दिन
Advertisement · Scroll to continue