India News (इंडिया न्यूज), Unrecognised Schools : हरियाणा में बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों के खिलाफ सरकार सख्त अब अपना सख्त रुख अपनाने जा रही है। जी हां, शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को ऐसे अवैध स्कूलों की सूची तैयार करने और उन पर 3 दिन के भीतर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
Unrecognised Schools : 282 अवैध स्कूलों की सूची, होगी सख्त कार्रवाई
अब तक 282 स्कूल ऐसे पाए गए हैं जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों की सूची हिंदी-अंग्रेजी के दो समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाई जाएगी, ताकि अभिभावक जागरूक रहें और अपने बच्चों का दाखिला ऐसे स्कूलों में न कराएं।
पंजाब-हाईकोर्ट पहले ही कर चुका था आगाह
वहीं आपको बता दें कि हरियाणा में अवैध स्कूलों के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल होने के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पहले ही शिक्षा विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने सरकार को 26 फरवरी, 2024 तक हलफनामा दायर करने का अंतिम अवसर दिया था, जिसमें यह बताना था कि इन स्कूलों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।
गुजरात पुलिस की गाड़ी हरियाणा में सड़क हादसे का शिकार: तीन कर्मियों की मौत, एक गंभीर
लापरवाही पर 20 हजार का जुर्माना
यदि निर्धारित समय तक हलफनामा नहीं दिया गया तो सरकार को 20,000 रुपए का जुर्माना भरना होगा। इसी कारण अब शिक्षा विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है और बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को तुरंत बंद कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
निदेशालय ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बिना मान्यता के स्कूलों में बच्चों का दाखिला न कराएं। अब देखने वाली बात यह होगी कि शिक्षा विभाग कितनी तेजी से इन अनधिकृत स्कूलों पर कार्रवाई करेगा और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए लिस्ट सार्वजनिक करने की प्रक्रिया कब पूरी होती है।
यमुनानगर की नई मेयर सुमन बहमनी ने पति से लिया आशीर्वाद, भावुक हुए सतपाल बहमनी