India News(इंडिया न्यूज़), Rakesh Tikait: मशहूर किसान नेता राकेश टिकैत एक अजीब ही सड़क हादसे का शिकार हुए। वहीँ कहा जा रहा है कि इस हादसे में इनकी जान भी जा सकती थी लेकिन बाल बाल उनकी जान बच गई। दरअसल, भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। दरअसल कार से जाते हुए मुजफ्फरनगर में उनकी गाड़ी के सामने अचानक से एक नीलगाय आ गई, वहीं कार की नीलगाय से टक्कर हो गई। लेकिन कार के एयरबैग खुलने से टिकैत की जान बच गई।

  • इस तरह बची जान
  • खतरनाक होती है नीलगाय की टक्कर

शनि अमावस्या से ठीक 9 दिन पहले घटने वाला हैं इन 3 राशियों के साथ कुछ ऐसा कि…गुरु करेंगे गोचर जिससे धरती पर ही दिखेगा नर्क

इस तरह बची जान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, सड़क पार कर रही एक नीलगाय अचानक से स्पीड में भागती हुई राकेश टिकैत की कार के सामने आ गई। जिसके बाद नीलगाय की कार से टक्कर हो गई। इस दौरान चालक ने बचाने की कोशिश भी की। वहीँ एयरबैग खुलने के कारण बाल बाल टिकैत साहब की जान बच गई। लेकिन इस दौरान कार का काफी नुक्सान हुआ।

‘साउथ में सुरक्षित नहीं हिंदी भाषी’, स्टालिन के राज्य में मासूम बेटे के साथ बुरा फंसा ये शख्स, रोते बिलखते हाथ जोड़कर की ये अपील

खतरनाक होती है नीलगाय की टक्कर

दरअसल, नीलगाय की टक्कर इतनी खतरनाक होती है कि उससे बच पाना काफी मुश्किल होता है। वहीँ राकेश टिकैत के साथ हुए इस हादसे में भी कार के अगले हिस्से को नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि टिकैत और उनके साथ मौजूद बाकी लोगों की जान बच गई। दरअसल, उत्तर प्रदेश में अक्सर ऐसे सड़क हादसे होते रहते हैं। खासकर ग्रामीण और हाईवे इलाकों में। यहाँ पर इस तरह के जानवर मौजूद रहते हैं। ऐसे में हमें सतर्क होकर ड्राइव करना चाहिए।

छात्र ने रंग लगाने से मना किया तो शैतान बन गया युवकों का झुंड, लाइब्रेरी में घुसकर लात घूसों और बेल्ट से किया ऐसा हमला, तड़पते-तड़पते निकल गई जान