प्रवीण वालिया, India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि तरावडी क्षेत्र में ललयानी एवं सौकडा रोड पर 4 अवैध काॅलोनियों के विरुद्ध तोड़-फोड़ की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध काॅलोनी जो कि लगभग 2.5 एकड़ में सौकडा रोड पर काटी जा रही थी। जिसमें सभी कच्ची सड़कों व डी.पी.सी. को ध्वस्त किया गया है।

राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 मार्च को करनाल में, यह सम्मेलन न केवल …

दूसरी अवैध कालोनी :  दूसरी अवैध कालोनी जो कि लगभग 5 एकड़ में गांव ललयानी में तरावडी रोड पर काटी जा रही थी। जिसमें सभी कच्ची सडकों को धवस्त किया गया है। तीसरी अवैध कालौनी जो कि लगभग 3 एकड़ में गांव ललयानी में तरावडी रोड पर काटी जा रही थी। जिसकी सभी सड़कों को धवस्त किया गया है। इसी प्रकार चौथी अवैध कालोनी जो कि लगभग 1 एकड़ में गांव ललयानी में कुडक रोड पर काटी जा रही थी। जिसकी सभी कच्ची सड़कों व 4 डी.पी.सी. को ध्वस्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनकार व कार्यालय की टीम मौके उपस्थित रही।

हरियाणा में होने जा रहा कुछ खास, प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए उठाया जा रहा बड़ा कदम, धनकड़ ने बताई सारी प्लानिंग

Karnal News : कोई भी अवैध कॉलोनी में निर्माण न करे

इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनकार ने लोगों से अपील की कि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण न करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफ़ोड की कार्यवाही मध्यनजर रखते हुए अवैध निर्माणों के विरुद्ध कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके अतिरिक्त थाना तरावड़ी, जिला करनाल की पुलिस फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सचिव नगर पालिका नीलोखेड़ी मौके पर उपस्थित रहे। जिला नगर योजनकार, करनाल ने पुन: बताया करनाल जिले में अवैध कॉलोनीयो व अवैध निर्माणों के विरूद्ध किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी व तोडफोड की कार्यवाही जारी रहेगी तथा दोषियों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज करवाये जायेंगे।

हरियाणा के जंगलों में हो रहा था ऐसा कांड, जैसे ही पुलिस ने मारा छापा, चौपट हो गया सारा प्लान, खबर जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश