• राष्ट्रपति द्वारा गांव गोद लेने पर पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद ने किया था घोटाला
  • तत्कालीन डीसी ने गबन के आरोप में पूर्व सरपंच पर कराई थी एफआईआर दर्ज
  • राष्ट्रपति के द्वारा गांव गोद लेने पर पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद ने किया था घोटाला

India News (इंडिया न्यूज), Nuh Gram Panchayat scam : हरियाणा के नूंह जिले की ग्राम पंचायत रोजका मेव में 25 करोड़ रुपए के घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद उर्फ दीना की गिरफ्तारी कर ली गई है। जिसे आज जिला कोर्ट में पेश किया गया। नारनौल पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद को वंदना के कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पूर्व सरपंच को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Nuh Gram Panchayat scam : कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया

नारनौल पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद को घुसपैठि से गिरफ्तार किया था, जिसे आज कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है अब देखना यह है कि पुलिस 2 दिन की रिमांड पर पुलिस पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद के द्वारा और कितने घोटालों को सामने लाती है यह तो दो दिन बाद ही पता चल पाएगा। Nuh Gram Panchayat scam

मंत्री अनिल विज ने सुनीता विलियम्स की धरती पर सफल वापसी पर जताई ख़ुशी, कहा – ‘गीता’ और हिंदुस्तान की स्टार डिश ‘समोसे’ ले जाना नहीं भूलती सुनीता 

Nuh Gram Panchayat scam : तत्कालीन सरपंच दीन मोहम्मद को भी निलंबित भी कर दिया था

गौरतलब है कि नूंह के तत्कालीन जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने एचएसआईआईडीस के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारी व रोजकामेव के पूर्व महिला सरपंच खातुनी और पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद पर धोखाधड़ी, गबन सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई करने के आदेश दिए थे तथा तत्कालीन सरपंच दीन मोहम्मद को भी निलंबित भी कर दिया था। वही कई महीना बीत जाने के बाद आखिरकार पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी कर ही ली। Nuh Gram Panchayat scam

इन्हीं खातों के द्वारा 35 करोड रुपए का फर्जीवाड़ा भी किया गया

अब देखना यह है कि 25 करोड़ के घोटाले के अलावा पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद के द्वारा 35 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड के बारे में भी जांच होनी अभी बाकी है। रोजका मेव ग्राम पंचायत की सरपंच नाहिदा ने बताया कि अभी पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद के द्वारा 35 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड नहीं दिया गया है तथा पंचायत के 20 खाते खुलवाए गए थे। इन सभी खातों को छुपा कर रखा गया तथा इन्हीं खातों के द्वारा 35 करोड रुपए का फर्जीवाड़ा भी किया गया। Nuh Gram Panchayat scam

सांसद कुमारी सैलजा ने बजट को बताया ‘आंकड़ों की कलाकारी’, कहा- हरियाणा में बिना बजट के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कैसे होगा काम?

Nuh Gram Panchayat scam : गिरफ्तारी के बाद अभी 35 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड घोटाला भी बाकी

करोड़ों रुपए गबन मामले के शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा गांव रोजका मेव को गोद लिया गया था उसे समय पूर्व सरपंच के द्वारा करीब 55 करोड़ों रुपए के घोटाला किया गया था। घोटाला उजागर होने के बाद सरपंच को पद से निलंबित कर दिया गया था तथा सरपंच के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

अब कई महीना बीत जाने के बाद करोड़ों के घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी हुई है गिरफ्तारी के बाद अभी 35 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड घोटाला भी बाकी है अब देखना यह है कि रिकॉर्ड घोटाला में कितनी और कुछ निकाल कर आता है। Nuh Gram Panchayat scam

मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, बोले – कांग्रेस तो अब ‘उजड़ा हुआ गुलशन’…और कब कौन सा पेड़ गिर जाए उसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता