Hindi News / Haryana News / Panipat Crime News Father And Son Accused Of Murder And Deadly Attack With A Knife In A Panchayat Were Arrested The Accused Left The Panchayat In Anger And Went Home Then Sat Together And Conspire

भरी पंचायत में चाकू से हत्या व जानलेवा हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, आरोपी गुस्से में पंचायत छोड़कर चले गए थे घर, फिर बैठकर रची थी वारदात की साजिश 

India News (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : गावं छिछड़ाना में जमीन के विवाद में चल रही पंचायत में युवक की चाकू से गोदकर हत्या व जानलेवा हमला करने मामले में पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : गावं छिछड़ाना में जमीन के विवाद में चल रही पंचायत में युवक की चाकू से गोदकर हत्या व जानलेवा हमला करने मामले में पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप व उनकी टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए वन पुलिस टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को रिफाइनरी रोड पर फ्लाई ओवर पूल के पास से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। Panipat Crime News

पंचायती चुनाव में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने ओमप्रकाश धनखड़ से की मुलाकात, धनखड़ ने कहा – प्रतिनिधि सभी को साथ लेकर गांव का विकास करें   

Panipat Crime News

Panipat Crime News : खरीदी जमीन में भी सुभाष हिस्सा मांग रहा था

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना मतलौडा में गांव छिछड़ाना निवासी रामचंद्र पुत्र सुरत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे चार भाई है, वह खेती बाड़ी करता है। उसने व सबसे छोटे भाई सुभाष ने करीब 35 साल पहले मिलकर सात एकड़ जमीन खरीदी थी। बटवारे में खरीदी हुई जमीन उसके हिस्से में आ गई थी और इतनी ही पुस्तैनी जमीन पर भाई सुभाष खेती करता है। खरीदी जमीन में भी सुभाष हिस्सा मांग रहा था। इसको लेकर रविवार 8 जून 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे गांव की मंदिर वाली चौपाल में पंचायत हुई।

 पकड़ने की कोशिश की तो चाकू दिखाकर दोनों मौके से फरार हो गए

इसमे गांव व आसपास के गांव के मौजिज लोगों के अतिरिक्त उनके रिश्तेदार भी मौजूद थे। पंचायत में उसने बेटे सुनील व अनिल के साथ अपना पक्ष रखा। तभी सुभाष व उसके लड़के जगपाल उर्फ रिंकू ने साजिश के तहत बेटे सुनील को पकड़ लिया और जगपाल उर्फ रिंकू ने चाकू निकालकर सुनील के पेट में घोप दिया। इसके बाद छोटे बेटे अनिल पर चाकू से वार किये। चाकू लगते की सुनील व अनिल जमीन पर गिर गए।

दोनों को इलाज के लिए पार्क अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेक कर सुनील को मृत घोषित कर दिया और अनिल को दाखिल कर लिया। पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोपी सुभाष व उसके बेटे जगपाल उर्फ रिंकू को पकड़ने की कोशिश की तो चाकू दिखाकर दोनों मौके से फरार हो गए। थाना मतलौडा में रामचंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Panipat Crime News

आरोपी जगपाल उर्फ रिंकू ने घर से धारदार चाकू उठाकर छुपा लिया

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सुभाष व जगपाल उर्फ रिंकू ने पुलिस को बताया उन दोनों ने साजिश रचकर उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि पंचायत में रामचंद्र ने जमीन में हिस्सा देने से मना कर दिया तो वे गुस्से में पंचायत छोड़कर घर चले गए थे। दोनों ने घर बैठकर वारदात की साजिश रची। आरोपी जगपाल उर्फ रिंकू ने घर से धारदार चाकू उठाकर छुपा लिया। तभी पंचायत से पूर्व सरपंच बद्दू व जीजा कॉलखा निवासी कवरभान बुलाने के लिए घर आ गए। उन दोनों ने समाधान के लिए पंचायत में चलने के लिए कहा।

Panipat Crime News : 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

उनके साथ वे दोनों पंचायत में चले गए। तय साजिश के तहत पंचायत में आरोपी सुभाष ने भतीजे सुनील को पकड़ लिया और आरोपी जगपाल उर्फ रिंकू ने चाकू निकालकर सुनील के पेट में घोप दिया। सुनील को छोटा भाई बचाने के लिए आया तो उन्होंने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही सुनील व अनिल जमीन पर गिर गए थे। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।

दोनों आरोपी घर से गाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड में भाग गए थे। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू, गाड़ी बरामद करने का प्रयास करेगी। Panipat Crime News

मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी 27 जिलों में होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में की प्रेसवार्ता

Tags:

crime newsHaryanaharyana newsindia news haryanamurder NewsPanipat Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

गुरुग्राम में देश के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का हुआ लोकार्पण, 11 वर्षों में यूएई से बड़ा हुआ हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर
गुरुग्राम में देश के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का हुआ लोकार्पण, 11 वर्षों में यूएई से बड़ा हुआ हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर
हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, जानें आरोपी ने कैसे रची थी हत्या की साजिश, दो दिन की रिमांड अवधि में होंगे और भी अहम खुलासे  
हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, जानें आरोपी ने कैसे रची थी हत्या की साजिश, दो दिन की रिमांड अवधि में होंगे और भी अहम खुलासे  
जैक्सनविल, फ्लोरिडा ने 16 जून को ‘श्री श्री रविशंकर शांति और स्वास्थ्य दिवस’ घोषित किया, आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों में खुशी की लहर
जैक्सनविल, फ्लोरिडा ने 16 जून को ‘श्री श्री रविशंकर शांति और स्वास्थ्य दिवस’ घोषित किया, आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों में खुशी की लहर
मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, बोले – कांग्रेस को देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, कांग्रेस के दिमाग में हमेशा तानाशाही रही
मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, बोले – कांग्रेस को देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, कांग्रेस के दिमाग में हमेशा तानाशाही रही
प्रॉपर्टी डीलर के साथ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम 
प्रॉपर्टी डीलर के साथ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम 
Advertisement · Scroll to continue