India News (इंडिया न्यूज), Panipat Murder News : पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव मांडी में एक 18 वर्षीय युवक की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बेरहमी से हत्या कर शव गेहूं के खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। मृतक युवक के शरीर पर अनेक गहरे निशान है। पुलिस गांव के दो युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। Panipat Murder News
Panipat Murder News : दसवीं की पढ़ाई छोड़कर किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था मृतक
मृतक आर्यन दो भाई थे, आर्यन बड़ा था। मृतक के पिता जसबीर का बीमारी के कारण करीब चार साल पहले स्वर्गवास हो गया था। मृतक की माता आशा इसराना में कपड़े की दुकान पर काम करती है। मृतक आर्यन दसवीं की पढ़ाई छोड़कर किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। मृतक आर्यन की माता आशा ने बताया उसके बेटे आर्यन को बुधवार को उसी के परिवार का एक लड़का निशु पुत्र राजेश घर से बुलाकर ले गया था। Panipat Murder News


Panipat Murder News
पुलिस ने आशा के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी
दिन में फोन द्वारा अपने बेटे के बारे में पूछने पर नीशू ने कहा था यहीं पर है आ जाएगा। देर शाम होने पर मृतक की माता आशा ने निशु व उसके परिवार वालों से पूछा तो उन्होंने फोन पर अभद्र व्यवहार किया। देर शाम तक ना पहुंचने पर मृतक की माता आशा ने इसराना थाना पुलिस को लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि मेरे बेटे आर्यन 18 साल को निशु बुलाकर ले गया था। इसराना पुलिस ने आशा के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। Panipat Murder News
Panipat Murder News : भट्टों के पास गेहूं के खेतों में आर्यन मृत अवस्था में मिला
वीरवार सुबह गांव से बाहर मांडी -बांध रोड़ पर भट्टों के पास गेहूं के खेतों में आर्यन मृत अवस्था में मिला। मृतक युवक के शरीर पर अनेक गहरे निशान है। मौत के घाट उतारने का अभी कारण नहीं पता चला है पुलिस ने गांव के दो युवकों को पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव के पास पड़े कोल्ड ड्रिंक व खाने का सामान को जब्त कर लिया है व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है।
Panipat Murder News : पुलिस हर एंगल से जांच जुटीं
इसराना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल का कहना है पुलिस हर एंगल से जांच जुटी है। गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली रहीं हैं। पुलिस उस बाइक को भी खोज रहीं हैं जिस पर आर्यन को खेतों में ले कर गई। हनुमान लगाया जा रहा है हत्यारों ने पहले मृतक आर्यन को पहले कोल्ड ड्रिंक पिलाई पुलिस ने घटनास्थल से कोल्ड ड्रिंक की बोतल, गिलास आदि आदि सामान भी कब्जे में ले लिया है। Panipat Murder News
हरियाणा में गैंगस्टर और गन कल्चर गाने बैन करने पर बवाल, मामले ने लिया सियासी रंग