India News (इंडिया न्यूज), Kaithal Spa Center Raid : कैथल शहर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अंबाला रोड स्थित 3 स्पा सेंटरों पर छापा मारा, जिस कारण इलाके में अन्य स्पा सेंटरों पर भी हड़कंप मचा हुआ। इन स्पा सेंटरों से 4 लड़कियां और 3 लड़के पकड़े गए।

युवकों को थाने ले जाती पुलिस टीम। - Dainik Bhaskarयुवकों को थाने ले जाती पुलिस टीम। - Dainik Bhaskar

प्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के नाम होंगे सार्वजनिक, इन स्कूलों की संख्या इतनी

Kaithal Spa Center Raid : गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बता दें कि शहर में होटल और स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के आधार पर सिविल लाइन और महिला थाना पुलिस ने डीएसपी वीरभान के नेतृत्व में छापा मारा। छापे के दौरान मौके पर स्पा सेंटरों के मालिक नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने लड़कियों और लड़कों को थाने ले जाकर पूछताछ की। सभी बालिग पाए गए, इसलिए उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस अब स्पा सेंटर मालिकों की जानकारी जुटाने में लगी है।

CM Flying की हरियाणा में बड़ी रेड, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक पदार्थ, पुलिस ने सारी प्लानिंग पर फेरा पानी

डीएसपी सख्ती के मूड में

डीएसपी वीरभान ने स्पष्ट किया कि शहर में होटल और स्पा सेंटर की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई इस तरह की गैरकानूनी हरकतों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे संदिग्ध कार्यों को लेकर लोगों में हलचल मच गई।

गुरुग्राम में पति ने अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, मामूली सी कहासुनी पर की वारदात