• अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

India News (इंडिया न्यूज), Rohtak Road Accident : रोहतक के थाना लखन माजरा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ईएसआई सुरेंद्र की मौत हो गई। ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मी की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी सुरेंद्र को पीजीआई ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।

धड़ाधड़ पुलिस पर हुई फायरिंग, हरियाणा के बदमाश ने दिया ऐसा झांसा, छूठ गए पुलिसवालों के भी पसीने

Rohtak Road Accident : जज की सुरक्षा में थे तैनात

पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मृतक सुरेंद्र पुलिस विभाग में ईएसआई के पद पर कार्यरत थे और इन दिनों न्यायालय में एक जज की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे थे। वह पुलिस लाइन में रहते थे और ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी यह सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Haryana Weather News Today: Delhi-NCR का अचानक बदल जाएगा मौसम, छाएंगे घने काले बादल, जानिए कैसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल

आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस विभाग और उनके सहकर्मियों में इस हादसे को लेकर गहरा शोक है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

कुरुक्षेत्र महायज्ञ में बवाल: बासी खाना पर विवाद के बाद ब्राह्मणों पर फायरिंग, सड़क पर जमकर हंगामा