India News (इंडिया न्यूज),Haryana Good News: हरियाणावालों को CM सैनी ने एक और बड़ा तोहफा दे दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ग्रामीण पात्र लाभार्थियों को CM सैनी ने आर्थिक सहायता की पहली किश्त जारी कर दी है। जी हाँ CM सैनी ने ग्रामीणों को 150 करोड़ की वितीय सहायता की किश्त जारी की है। जिसको लेकर CM सैनी ने कहा कि ये कर्मचारियों और अधिकारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि देश के प्रधानमंत्री ने जो गरीब के लिए घर का सपना देखा था उसके लिए जो जमीनी स्तर पर आपने मेहनत की है उसके लिए आपका धन्यवाद।

  • करोड़ों की जारी की गई किश्त
  • CM सैनी ने दी एक और बड़ी खुशखबरी

धरती पर स्पेस से खतरनाक वायरस लाने का डर? सुनीता विलियम्स को घर जाने की क्यों नहीं मिली अनुमति? जानें क्या है पूरा सच

करोड़ों की जारी की गई किश्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा में 36000 परिवारों ने अपना घर बनाने का सपना देखा था। जिसके लिए CM सैनी ने 151 करोड़ की किश्त जांरी की गई है। इसको लेकर CM सैनी ने कहा कि मैं तमाम लाभार्थियों को बधाई देता हूँ। में आश्वासन देता हूं कि जिनके पास अपना मकान नही था उन्हें जल्द अपना मकान मिलेगा। सही नियत से बनाई गई योजनाएं साकार होती है सही व्यक्ति तक पहुँचती है। हर गरीब आदमी का सपना होता है मेरा अपना घर हो उसका सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।

Viral Video: बजट सत्र के दौरान BJP महिला विधायक ने की ऐसी हरकत, सदन में मच गया बवाल, स्पीकर ने भी लगाई फटकार

CM सैनी ने दी एक और बड़ी खुशखबरी

इस दौरान CM सैनी ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है। CM सैनी ने कहा कि, आज पहली किश्त जांरी हुई है उसके बाद दूसरी फिर टीआई किश्त जारी की जाएगी। आज 36000 लाभार्थियों के लिए जो घर बनने की शुरुयात हो रही है उन लोगो के नए जीवन की शुरुयात होगी। CM सैनी ने ये भी कहा कि, लोग आगे बढ़ेंगे तो देश प्रदेश आगे बढ़ेगा। जी हाँ अब हरियाणा में ग्रामीणों को उनका पक्का घर मिल सकेगा।

अमेरिका के खुफिया एजेंट कहां-कहां फैले है, रूस ने US की गंदी साजिश से उठाया पर्दा