India News (इंडिया न्यूज), Road Accident : जलालपुर मोड़ के पास बाई पास पर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बीच सड़क पर अचानक कट मारा और गति कम कर दी। जिससे पीछे से आ रही एक इको गाड़ी उसमें जा टकराई। इको के उसमें टकराने से इको में सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें से इको चालक की मौत हो गई, जबकि तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। Road Accident
Road Accident
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में विकास ने बताया कि वह गांव बडौली, जिला पानीपत का रहने वाला है। वे दो भाई है। जिसमें छोटा भाई कर्ण (27) था। विकास ने बताया कि दोनों भाईयों ने एक इको गाड़ी किराए पर चलाने के लिए ली हुई है। जिसको उसका भाई कर्ण चलाता था। 6 अप्रैल को कर्ण, रामेहर निवासी इसराना व मंजीत, हंस और राहुल निवासी बतरा कॉलोनी के साथ यूपी के शामली से रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा का कार्यक्रम कर वापस लौट रहा था। रात करीब साढ़े 8 बजे का समय था। Road Accident
जब वे गांव जलालपुर मोड़ से थोड़ा पहले सनौली की ओर पहुंचे तो आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक कट मार दिया और स्पीड भी बिल्कुल कम कर दी। जिससे कर्ण संतुलन खो बैठा और पीछे से ट्रक में जा टकराई। हादसे में इको में सवार चारों लोगों को चोट लगी। सभी को राहगीरों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
जहां से कर्ण की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाने को कहा। दूसरे निजी अस्पताल में कुछ देर बाद कर्ण की मौत हो गई। जबकि बाकी तीनों का इलाज चल रहा है। Road Accident