India News (इंडिया न्यूज), Rohtak News : शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों की अब खैर नहीं, रोहतक पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों को काबू कर रही है और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जिसके तहत 2 दिनों में करीबन 200 लोगों को डिटेल किया और नशा उतरने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। दरअसल पुलिस का मकसद है कि ज्यादातर क्राइम शराब पीने के दौरान होते हैं। इस दौरान पुलिस लोगों को हिरासत में लेकर नशा उतरने तक उनपर निगाह रखेगी। Rohtak News

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंकड़ों के साथ बीजेपी को दिखाया आईना, कहा- इस सरकार ने प्रदेश पर चढ़ाया 5,16,007 करोड़ का कर्जा 

  • 2 दिन में करीब 200 लोगो को किया डिटेन, चेतावनी दे छोड़ा
  • शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुडगबाजी करने वालो पर शाम 7 बजे से 12 बजे तक पुलिस रखेगी पैनी नजर
  • पुलिस के अनुसार शराब पीकर क्राइम करने की सोचता है व्यक्ति,नशा कम होने तक पुलिस की निगर में रहेगा व्यक्ति
  • डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा,पूरे ज़िले के अलग अलग थानों के अंतर्गत अलग अलग इलाको में पुलिस ने की कार्यवाही

Rohtak News : हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों कि अब खैर नहीं

पुलिस ने शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों कि अब खैर नहीं है पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत शाम 7:00 से लेकर रात 12:00 तक सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों को डिटेल किया जाएगा और नशा उतरने तक पुलिस निगरानी में रखकर चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। यही नहीं पुलिस का मानना है कि लोग नशे में आकर क्राइम को अंजाम देते हैं इसलिए क्राइम बढ़ रहा है। Rohtak News

खुशखबरी….मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 36000 पात्र परिवारों के खातों में 151 करोड़ रुपए की पहली किस्त की जारी

मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा – ‘मोतियाबिंद’ से ग्रस्त है कांग्रेस….विकास के काम नज़र ही नहीं आते

Rohtak News : 2 दिन में करीबन 200 लोगों को डिटेल किया

पुलिस की इस पहल के चलते 2 दिन में करीबन 200 लोगों को डिटेल किया है और आगे सार्वजनिक स्थानों पर सरे आम शराब पीते पाए गए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। दरसल रोहतक एसएसपी के आदेश पर शाम को 7:00 से लेकर रात 12:00 तक जिले के तमाम थानों की पुलिस सड़कों पर रहेगी और ऐसे लोगों की तलाश करेगी जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करते हैं साथ ही किसी घटनाक्रम को अंजाम देते हैं। Rohtak News

खाप व किसानों ने सरकार को दी चेतावनी, कहा – टेंट उखाड़ना, किसानों को गिरफ्तार करना बिल्कुल गलत, सरकार ने मांगे नहीं मानी तो उठेगी बड़े आंदोलन की ‘चिंगारी’ 

Rohtak News : शाम 7:00 से लेकर रात 12:00 तक पुलिस मुहिम चलाएगी

वहीं डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया शाम 7:00 से लेकर रात 12:00 तक पुलिस मुहिम चलाएगी, इस मुहिम के दौरान पिछले दो दिनों में परसो 145 तो कल 59 लोगों को डिटेल किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस मुहिम से क्राइम कम होने में सहयोग मिलेगा, क्योंकि लोग ज्यादातर नशे की हालत में क्राइम करने की सोचते हैं। ऐसे में उन्हें पहले ही डिटेल कर लिया जाए तो क्राइम के ग्राफ में कमी आएगी इसलिए पुलिस  के ये अनोखी पहल शुरू की है। Rohtak News

किसानों के लिए जानकारी का खजाना है ’11वां मेगा एक्सपो’…सब्जी उत्कृष्ट केंद्र घरौंडा में आयोजित किए जा रहे मेले में बागवानी पर होंगे सेमिनार

खाप व किसानों ने सरकार को दी चेतावनी, कहा – टेंट उखाड़ना, किसानों को गिरफ्तार करना बिल्कुल गलत, सरकार ने मांगे नहीं मानी तो उठेगी बड़े आंदोलन की ‘चिंगारी’ 

किसानों को हिरासत में लेना निंदनीय’…कुमारी सैलजा ने कहा -पंजाब सरकार के साथ मिलकर किसानों के आंदोलन को खत्म करना चाहता है केंद्र