India News (इंडिया न्यूज), Rohtak News : रोहतक शहर के गोहाना अड्डा स्थित पाड़ा मोहल्ला से लापता युवक का शव मायना गांव के पास जेएलएन नहर में मिला है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट ओल्ड सब्जी मंडी थाना में दर्ज की गई थी।नहर में शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करने के लिए कहा। Rohtak News
Rohtak News
मौके पर पहुंचे अंश के पिता रॉकी ने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। मृतक के पिता ने पबजी गेम को अपने बेटे की मौत का कारण बताया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार गोहाना अड्डा स्थित पाड़ा मोहल्ला के रहने वाला अंश 1 मई को घर से लापता हो गया था। काफी इंतजार करने के बाद जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत ओल्ड सब्जी मंडी थाना में दर्ज करवाई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई थी और पुलिस के पास सूचना मिली की जेएलएन कैनाल में मायना गांव के पास एक युवक का शव है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। Rohtak News