India News (इंडिया न्यूज),Rohtak News: हरियाणा में चोरी चकारी और लूटपाट के मामले इतने बढ़ गए हैं कि अब इनको काबू कर पाना काफी मुश्कल है। जहाँ एक तरफ घरों मेंदुकानों में चोरी करना आम बात थी। वहीँ अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वो अब धार्मिक स्थलों पर भी अपना हाथ साफ करने पहुँच जाते हैं। दरअसल ऐसा ही एक मामला रोहतक से सामने आया है। रोहतक के एक गुरुद्वारे में चोरों ने डाका डाला और लाखों रुपए ले गए।

  • CCTV में कैद हुई घटना
  • 3 गल्लों से निकाले पैसे

शेरों को दुलार करते दिखे PM Modi, वंतारा के जानवरों के साथ ऐसे बिताया पूरा दिन, Ambani परिवार के साथ मां दुर्गा के आगे झुकाया सिर

CCTV में कैद हुई घटना

दरअसल रोहतक में चोरों का आतंक देखने को मिला।दुर्गा कॉलोनी में स्थित लधा साहिब गुरुद्वारे में शातिर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। वहीँ इस वारदात का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। इस दौरान चोरों ने लाखों की रकम पार कर ली। वहीँ ये घटना CCTV में कैद हो गई है। वहीँ अब पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।

खाटूश्यामजी में हुए बवाल के बाद कल दोपहर 1 बजे से अब तक पूरी तरह बंद पड़े बाजार, व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन जारी

3 गल्लों से निकाले पैसे

इस दौरान चोरी को अंजाम देते हुए शातिर चोरो ने तीन गल्लों से लाखों रुपए पर हाथ साफ किया। वहीँ ये घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दो आरोपियों ने लगभग सवा घण्टे तक चोरी की है। बताया जा रहा है कि, पिछले 6 महोने से गुरुद्वारा प्रबधक कमेटी ने गल्ले नहीं खोले थे। इस दौरान उन्होंने कहा की उस में लाखों रुपए थे जिसको वो चोर ले गए।

हाथ-पैर बांधे, फिर चाकू से गला काटा… जानें क्या है पूरा मामला