India News (इंडिया न्यूज), Ruckus In Grievance Meeting : नारनौल में जन शिकायत निवारण समिति (ग्रीवेंस) की बैठक आज उस समय विवादों में आ गई जब गांव खटौटी के एक व्यक्ति ने अपनी समस्या का समाधान न होने पर सल्फास खाने की धमकी दे डाली। फरियादी, जो खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहा था, ने कहा कि वह अपनी पार्टी का हिस्सा होने पर आज शर्म महसूस कर रहा है, क्योंकि उसकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।

Ruckus In Grievance Meeting : जब फरियादी ने अतिक्रमण का मामला उठाया…

मंत्री अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में हो रही बैठक में जब फरियादी ने अतिक्रमण का मामला उठाया, तो उन्होंने मीडिया को वीडियो और फोटो लेने से मना कर दिया। इसके बाद मंत्री ने पुलिसकर्मियों से मीडिया को बाहर निकालने को कहा, जिस पर सभी पत्रकारों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर चले गए।

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लूंगा

फरियादी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस घटनाक्रम के बाद प्रशासन और मंत्री अरविंद शर्मा की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। मीडिया कर्मियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पारदर्शिता की मांग की और कहा कि जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। अब देखना होगा कि सरकार और प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं।

जिस प्रकार दूध में दही डाल उसे फाड़ा जाता है, उसी प्रकार कांग्रेस…., विज ने ऐसे लिया आड़े हाथ