India News (इंडिया न्यूज), Saffron Trident Yatra : श्री राम कृष्ण साधना धाम मुरथल (सोनीपत) के अध्यक्ष स्वामी स्वामी दयानन्द सरस्वती महाराज ने बताया कि हमारे आराध्य ब्रह्मलीन सतगुरु प्रभुदत्त ब्रह्मचारी के आशीर्वाद से उन्हीं की तपोस्थली झूसी प्रयागराज आश्रम में 144 वर्षों बाद आने वाले पावन पवित्र महाकुंभ में इस बार 108 त्रिशूलों का महापूजन 31 दिन तक करने के पश्चात एवं 12 त्रिशूलों के साथ 12 ज्योतिर्लिंग, 12 शक्तिपीठों एवं 4 धाम के दर्शन एवं महापूजा के पश्चात भगवा त्रिशूल यात्रा आपके अपने आश्रम श्री राम कृष्ण साधना केंद्र मुरथल, सोनीपत में 21 दिन के नियमित महापूजन के लिए पहुंच चुकी है। Saffron Trident Yatra
Saffron Trident Yatra : 21 दिन तक माँ आदि शक्ति और भगवान शिव का नियमित महापूजन होगा
इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद (IMPC) एवं भगवा द्वारा आयोजित भगवा त्रिशूल यात्रा के 120 त्रिशुलों का पूजन नवरात्रि के पावन पर्व पर 17 अप्रैल तक नियमित चलेगा। 28 मार्च से 21 दिन तक माँ आदि शक्ति और भगवान शिव का नियमित महापूजन होगा।
प्रदेश के इस जिले में जल्द बनेगी पुलिस लाइन, विधानसभा के बजट सत्र में कृष्ण बेदी ने दी जानकारी
संगम तट पर 31 दिनों तक 108 त्रिशूलों का नियमित अभिषेक किया जा रहा
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री दीप सिहाग सिसाय ने सभी श्रद्धालुओं व हरियाणा वासियों से आग्रह किया है कि आप भी सपरिवार इस दिव्य व पावन पवित्र महापूजन में भाग लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करे और 120 भगवा त्रिशूलों के विधिवत पूजन कर पुण्य के भागीदार बने। Saffron Trident Yatra
अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद द्वारा आयोजित यात्रा प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या से आरंभ हुई थी, जहां संगम तट पर 31 दिनों तक 108 त्रिशूलों का नियमित अभिषेक किया जा रहा है। इसके पश्चात, यह यात्रा 1 मार्च से विशाल “भगवा त्रिशूल यात्रा” के तहत 120 त्रिशूलों के साथ देशभर के प्रमुख तीर्थ स्थलों से होते हुए दिल्ली होते हुए आपके आश्रम में पहुँची है।
वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर सरकार पूर्ण रूप से गंभीर, ये बोले पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह
भगवा त्रिशूल यात्रा अपने भव्य समापन के साथ इतिहास रचेगी
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की राष्ट्रीय प्रवक्ता दामिनी वशिष्ट ने बताया कि 18 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कैलाश खेर व शिव भजनों के साथ भगवा त्रिशूल यात्रा अपने भव्य समापन के साथ इतिहास रचेगी। इस समारोह में धर्माचार्य, संत-महात्मा, राजनेता और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।इस विशेष पूजन, भजन-कीर्तन, प्रवचन और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। Saffron Trident Yatra
Saffron Trident Yatra : प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे
जिससे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को और अधिक मजबूती मिलेगी। समापन समारोह को और भी भव्य बनाने के लिए प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। वे शिव भजनों के माध्यम से पूरे वातावरण को शिव भक्ति में सराबोर कर देंगे। उनकी ओजस्वी और आध्यात्मिक गायकी से श्रद्धालुओं को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा और दिल्ली में एक अलौकिक शिवमय वातावरण का सृजन होगा।
तूफ़ान हूँ मैं…, ये क्या बोल गए अनिल विज, हुड्डा ने जवाब में कह दी ऐसी बात, BJP में मच गया बावाल