India News (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने आज जींद में कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जन समस्याओं और शिकायतों को विस्तार से सुना। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। Education Minister Mahipal Dhanda
बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए, ताकि नागरिकों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा जनसेवा ही हमारा संकल्प है। हमारी सरकार हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने और जनहित में तत्पर है।
Education Minister Mahipal Dhanda
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि जो स्कूल संचालक दो या तीन वर्ष के अंतराल के दौरान छात्रों को ड्रेस को बदलेंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगाी।
उन्होंने कहा कि इसमें कानून प्रावधान है कि पांच से पूर्व कोई स्कूल संचालक ड्रेस में बदलाव नहीं कर सकता अथवा पांच वर्ष की अवधि के पश्चात ही स्कूल ड्रेस में बदलाव किया जाना संभव है। उन्होंने यह जानकारी आज जिला जींद मुख्यालय पर आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि आज की बैठक में कुल 18 शिकायते उनके समक्ष रखी गई थी जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है तथा शेष को पुष्टि होने के लिए लंबित रखा गया है और संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए सौंपा गया है।
उन्होंने दावा करते हुए बताया हरियाणा देश का पहला राज्य जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है। इस नीति से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बेहतर बदलाव आएँगे और इसका प्रदेश को बहुत लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया की जिला के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिए गए है कि वें एक माह में चार स्कूलों का निरीक्षण करें तथा वहां की खामियों को जाचें। Education Minister Mahipal Dhanda