• पाइट में मेस्‍ट्रोज उत्‍सव की धूम, आज शलमली खोलगड़े की स्‍टार नाइट

India News (इंडिया न्यूज़), Shiva Chaudhary In Piet College Panipat : मशहूर हरियाणवी गायिका शिवा चौधरी ने जब गीत गाया-  मैं तन्‍ने सूं प्‍यारी, तू प्‍यारा मेरा, उनके साथ हजारों युवा नाच उठे। मैं तेरी गिरी, तू छुआरा मेरा…की आगे की लाइनें युवाओं ने पूरी कीं। जी तो मेरा इसा करे, हाय जनू काच्‍चे ने खा लू तन्‍ने। गीत दर गीत सभी निशा चौधरी के साथ झूमते गए। नंगड़ा के ब्याह दी, सोने की तागड़, पंजे नीचे सवा लाख जैसे उत्‍सवी गानों ने शाम को और मधुर बना दिया।

Shiva Chaudhary In Piet College Panipat : एसडीएम ब्रह्म प्रकाश मुख्य अतिथि रहे

अवसर था पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में नेशनल मेस्‍ट्रोज उत्‍सव का। नौ मार्च को बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शलमली खोलगड़े के स्टार नाइट होगी। इसके साथ ही मशहूर गायक दानिश अल्‍फाज भी हजारों युवाओं को अपने गीतों के साथ बांधेंगे। समारोह में पानीपत के एसडीएम ब्रह्म प्रकाश मुख्य अतिथि रहे।

गीतों की शाम से पूर्व मेस्‍ट्रोज में विभिन्‍न प्रतिस्‍पधाएं हुईं

पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि गीतों की शाम से पूर्व मेस्‍ट्रोज में विभिन्‍न प्रतिस्‍पधाएं हुईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी, आइपी यूनिवर्सिटी, डीक्रस्‍ट यूनिवर्सिटी,  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एवं हरियाणा के विभिन्‍न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा, एप्‍लाइड साइंड एवं ह्यूमैनिटी विभाग की अध्‍यक्ष डॉ.विनय खत्री ने विजेताओं को सम्‍मानित किया।

Shiva Chaudhary In Piet College Panipat : ये रहे परिणाम

एकल गायन में जीवीएम की कृति प्रथम, पाइट की इशिका द्वितीय और नेकीराम कॉलेज के गौरव तीसरे स्‍थान पर रहे। युगल गायन में पाइट के गर्व और जीवीएम की वंशिका प्रथम रहीं।  पोएट्री में एमडीयू से कीर्ति प्रथम, जेवीएम कॉलेज से काजल द्वितीय और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से जगमीत तीसरे स्‍थान पर रहे। बैटल ऑफ बैंड में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का रॉग बैंड विजेता रहा।

ग्रुप डांस में स्‍पर्धा टीम जीती

पाइट का बैंड दूसरे स्‍थान पर रहा। ग्रुप डांस में स्‍पर्धा टीम जीती। रामजस कॉलेज दूसरे स्‍थान पर रहा। फॉक डांस में एसडी कॉलेज के सागर और अक्षित प्रथम रहे। डीक्रस्‍ट मुरथल के देवेंद्र और श्रुति दूसरे स्‍थान पर रहे। एकल डांस में एसडी कॉलेज के सागर प्रथम, आइबी कॉलेज के अक्षित द्वितीय व पाइट की अक्षिता तीसरे स्‍थान पर रहीं। मोनो एक्‍ट में रोहतक के वैश्‍य कॉलेज के लक्ष्‍य प्रथम व ऑल इंडिया जाट कॉलेज रोहतक के सोनू दूसरे स्‍थान पर रहे। Shiva Chaudhary In Piet College Panipat

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत रूप से ’37वें बसंत उत्सव’ का किया शुभारंभ, जानें कहां और कितने दिन चलेगा ये बसंत उत्सव कार्यक्रम

झज्जर में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा..पत्नी ही निकली साजिशकर्ता, आखिर क्यों दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम