India News (इंडिया न्यूज), Snatching Gang Busted : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने राहगीरों से मारपीट कर मोबाइल व नगदी छीनने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर मंगलवार को गिरोह के 4 आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों से स्नेचिंग की 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों की पहचान हरिनगर निवासी अभिषेक उर्फ बाबा, जीवन उर्फ प्रधान व सैनी कॉलोनी निवासी मनप्रीत उर्फ हन्नी व नितीन उर्फ भूत के रूप में हुई है। Snatching Gang Busted
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम को मंगलवार शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि चौटाला रोड पर पावर हाउस के नजदीक संदिग्ध किस्म के चार युवक एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर घूम रहे है।
Snatching Gang Busted
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को हिरासत में लिया। उन्होंने अपनी पहचान हरिनगर निवासी अभिषेक उर्फ बाबा पुत्र ओमकार, जीवन उर्फ प्रधान पुत्र खेमपाल व सैनी कॉलोनी निवासी मनप्रीत उर्फ हन्नी पुत्र सुखदेव व नितीन उर्फ भूत पुत्र डीगपाल के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने 18 मई की देर रात अर्जुन नगर सपना मेडिकल हाल गली में पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर दो मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में न्यू रामपुरा कॉलोनी निवासी विकास की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त राहगीरों से मोबाइल व नगदी लूट की 5 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है। Snatching Gang Busted
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वे चारों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो चारों आरोपियों ने मिलकर एकाएक कर स्नेचिंग की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर बुधवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से चारों आरोपियों के 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।