India News (इंडिया न्यूज), Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत शहर में बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में सोनीपत पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
वहीं आरोपी ने प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में बताया कि जब वह सो रहा था तो उसकी जेब से एक व्यक्ति ने 40 रुपए निकाल लिए थे, जिसके चलते उसे बहुत गुस्सा आ गया और उसने डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी मुताबिक रोडवेज कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
Panipat Refinery News
जानकारी मुताबिक आरोपी राज हत्या करने से पहले बस स्टैंड पर सो रहा था। नशे की खातिर एक व्यक्ति ने आरोपी राज की जेब से 40 रुपए निकाल चोरी कर लिए थे। जिसको लेकर कैंटीन पर काम करने वाले राज को पता लग गया और उसने रात को बस स्टैंड परिसर में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। Sonipat News