India News (इंडिया न्यूज), Special Action Against Criminals : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के आदेशानुसार अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए रविवार 18 मई को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस की अगुवाई में पानीपत पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई की।
इस दौरान जिला पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर एक आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित काबू किया। एक आरोपी को 1 किलो 50 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। एक पीओ व एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। Special Action Against Criminals
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस
अवैध शराब की तस्करी करते 7 आरोपियों को व सट्टा खाईवाली करते 5 आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 112 बोतल अवैध देसी शराब और जुआ सट्टा खाईवाली में दाव पर लगी 18250 रूपये की नगदी बरामद की गई।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत 7 अभियोग, गेम्बलिंग एक्ट के तहत 3 अभियोग, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत एक-एक अभियोग व बीएनएस के तहत एक अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। इसके साथ ही पुराने आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
इसी के साथ अभियान के तहत हाईवे पर लेन ड्राइविंग के नियमों की उल्लंघना करते पाए जाने पर 175 भारी वाहनों के चालान किए। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत जिला में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 59 टीमें बनाकर जिसमे कुल 231 जवानों को शामिल कर सभी को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए थे। सभी टीमें सुबह छह बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में सक्रिय हो गई थी। Special Action Against Criminals
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिये जिले में समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण जैसे अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकी पुलिस थाना, अपराध शाखा, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 को दे। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी, वही आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Special Action Against Criminals