India News (इंडिया न्यूज़), Sports Minister Gaurav Gautam हरियाणा के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा में पेश किए वर्ष 2025-26 के बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट हरियाणा के युवाओं को प्रदेश की खेल नीति के अनुरूप अवसर मुहैया करवाएगा। आने वाले समय प्रदेश की नई खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी।

Sports Minister Gaurav Gautam : खिलाड़ियों को और बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे

उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल अवसंरचना को और अधिक सशक्त बनाने, उभरते खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने और राज्य को एक वैश्विक खेल शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए बजट 2025-26 में कई नए प्रस्तावों का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य के 5 विश्वविद्यालयों, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाड़ी में नए खेल उत्कृष्टता केन्द्र खोले जाएंगे।

प्रदेश की इन महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, जल्द करें ये काम…

खिलाड़ियों में हुआ उत्साहवर्धन

उन्होंने कहा कि बजट में वर्ष 2036 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा अधिक से अधिक मेडल लाने के उद्देश्य से 2036 विजयीभव’’ योजना का आरम्भ करने की बात कही गई है। जिसके लिए 20 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

यह किसी भी प्रदेश के बजट में की गई अनूठी पहल है। इससे हरियाणा के खिलाड़ी निश्चित रूप से प्रोत्साहित होंगे और मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप 2036 के ओलंपिक में हरियाणा का डंका बजेगा। इसी प्रकार  वित्त वर्ष 2025-26 में खिलाड़ी बीमा योजना के प्रस्ताव का भी बजट में प्रावधान किया गया है, जिसके तहत खिलाड़ियों को 20 लाख रूपये तक का मैडिकल कवरेज दिया जाएगा, जिसका प्रीमियम सरकार के द्वारा भरा जाएगा।

केंद्र सरकार और किसानों की 7वीं मीटिंग कल, एक बार फिर बैठक पर नजरें, एमएसपी की लीगल गारंटी पर होगा बड़ा फैसला

3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को मिलेगा बड़ा इनाम

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार में बजट अखाड़ों को बेहतर बनाने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और उच्च गुणवता बनाए रखने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 52 जिला स्तर पर 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 15 लाख, 10 लाख और 5 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के खेल परिसरों के बेहतर परिचालन व रख-रखाव के लिए पायलट आधार पर दो खेल परिसरों को पीपीपी मोड पर चलाने के लिए दिया जाएगा।

किसान हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक और प्रयास, केंद्र से 10 कृषि उपकरणों पर जीएसटी में छूट मांगी

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 में शुरू की गई है, जिसमें आठ खेलों वॉलीबॉल, फुटबाल, बास्केटबाल, हैंडबाल, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो व क्रिकेट के उपकरण नगर निकायों और पंचायतों के माध्यम से आबंटित किए जाने का प्रावधान है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने की बजट की सराहना, बोलीँ- लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाएं…