• परिचय सम्मेलन से समाज में कई सकारात्मक प्रभाव

  • हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों से लोग पहुंचेंगे

प्रवीण वालिया, India News (इंडिया न्यूज), State Level Matrimonial Introduction Conference : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता डाॅ. राजकुमार गोयल ने बताया कि आगामी 23 मार्च को अग्रसेन भवन, सेक्टर-8 करनाल में अग्रवाल युवा संगठन द्वारा 25वां विशाल राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह परिचय सम्मेलन विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए एक सुनहरा मौका है।

State Level Matrimonial Introduction Conference : 25वां है परिचय सम्मेलन

परिचय सम्मेलन न केवल रिश्तों के लिए एक उपयुक्त मंच है, बल्कि समाज में कई सकारात्मक प्रभाव भी लाता है। गोयल यहां समाज के पदाधिकारियो की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल, सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस बार यह 25वां परिचय सम्मेलन है जिसे रजत जयंती समारोह के तौर पर आयोजित किया जा रहा है।

10वीं-12वीं वालों का इंतजार हुआ खत्म, बोर्ड चेयरमैन ने दिए आदेश, जानिए किस तारीख को जारी होगा रिजल्ट

वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज समाज की जरूरत : राजकुमार गोयल

इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि आज हमारे समाज में न जाने ऐसी कितनी बहनें हैं, जिनकी शादी की उम्र पार हो रही है, लेकिन उनके हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगी। ऐसी बहनों के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे, लेकिन समय पर सही रिश्ते नहीं मिल पाने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा। यही स्थिति हमारे भाइयों के साथ भी है, जिनकी उम्र 30-30 35-35 साल से ज्यादा होती जा रही है, लेकिन उनके रिश्ते भी समय पर नहीं हो पा रहे।

ऐसे हालात में वैवाहिक परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत बन गया है। इस प्रकार के परिचय सम्मेलनों से जहां मनपसंद रिश्ते मिलने में आसानी हो जाती है वहीं बार-बार रिश्ता देखने के झंझट से भी बचा जा सकता है। इसके अलावा जिन घरों में शादी के कुछ साल बाद पति या पत्नी की आकस्मिक मौत हो जाती है या फिर अवांछित कारणों से तलाक की घटना घट जाती है, ऐसे में दोबारा विवाह के मामलों में भी परिचय सम्मेलन सार्थक साबित हो रहे हैं। इन सभी आवश्यकताओं के मद्देनजर करनाल में यह विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, जानिए इन 30 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले

समाज में एकता और भाईचारे की स्थापना

इस अवसर पर अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल ने कहा कि इस प्रकार के परिचय सम्मेलनों में जहां विवाह योग्य लोग बिना किसी आर्थिक दबाव के संवाद स्थापित करते हैं, वहीं इस प्रकार के परिचय सम्मेलनों से दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने में भी सहायता मिलती है। इसके साथ-साथ परिचय सम्मेलनों से समाज में एकता और भाईचारा तो स्थापित होता ही है, वहीं दो परिवारों का प्रत्यक्ष मिलन भी होता है। यह एक धर्म का कार्य है और हम सबको धर्म के इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

उन्होने कहा कि 23 मार्च को होने वाले परिचय सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली इत्यादि विभिन्न राज्यों से सैकड़ों की तादाद में विवाह योग्य लोग अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। विदेशों से भी विवाह योग्य प्रत्याशी सम्मेलन में शामिल होंगे। जिंदल ने बताया कि अग्रवाल युवा संगठन अभी तक 24 कामयाब अग्रवाल विवाह योग्य परिचय सम्मेलनों का आयोजन कर चुका है। इन परिचय सम्मेलनों के माध्यमों से लगभग 6500 जोडे वैवाहिक बंधन में बंध कर सुखी जीवन व्यतीत कर रहे है। इस बार यह 25वां परिचय सम्मेलन है जिसे रजत जयंती समारोह के तौर पर आयोजित किया जा रहा है।

गुरुग्राम चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी के तीन टावर खाली करने के आदेश, कारण क्या?… RWA ने जताया विरोध