India News (इंडिया न्यूज), Panipat News: पानीपत में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। या यूँ कहें कि अपने चरम पर है। हाल ही में पानीपत के मांडी गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ, 17 साल के छात्र आर्यन की दर्दनाक तरीके से चाँकू घोंप कर ह्त्या कर दी गई। आपको बता दें कि उसके शरीर पर लगभग 15 से 20 घाव के निशान हैं। बताया जा रहा है कि, आर्यन 26 मार्च सेगायब था। इलाके में तब हड़कंप मच गया जबवीरवार सुबह उसका शव मांडी से बांध गांव के बीच खेतों में मिला।
panipat crime news
इलाके वालों ने जैसे ही सूचना दी वैसे ही इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आपने कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। वहीँ परिवार वालों ने बताया कि आर्यन को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे, लेकिन वो फिर वापस नहीं लौटा । उसकी गुमशुदगी की शिकायत बुधवार को ही पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
वहीँ डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने इस बात की जानकारी दी कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। वहीँ छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीँ सभी इस मामले के बाद से बहुत ही डरे हुए हैं।
घर में हमेशा बनी रहेगी मां ‘लक्ष्मी’ की कृपा, बस अपनाएं ये 7 आसान उपाय, धन की होगी बरसात!