Hindi News / Haryana News / Student Murdered In Panipat Attackers Brutally Stabbed Him With A Knife

20 बार चाकू से किया वार, छात्र हुआ लहूलुहान, पानीपत में हुई दिल दहला देने वाली वारदात, खबर जानकर उड़ेंगे होश

Panipat News: पानीपत में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। या यूँ कहें कि अपने चरम पर है। हाल ही में पानीपत के मांडी गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Panipat News: पानीपत में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। या यूँ कहें कि अपने चरम पर है। हाल ही में पानीपत के मांडी गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ, 17 साल के छात्र आर्यन की दर्दनाक तरीके से चाँकू घोंप कर ह्त्या कर दी गई। आपको बता दें कि उसके शरीर पर लगभग 15 से 20 घाव के निशान हैं। बताया जा रहा है कि, आर्यन 26 मार्च सेगायब था। इलाके में तब हड़कंप मच गया जबवीरवार सुबह उसका शव मांडी से बांध गांव के बीच खेतों में मिला।

कौन हैं वो धाकड़ IAS अधिकारी, जिसे नियुक्त किया गया नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य, कर चुका है ये कमाल

इतिहास में पहली बार ‘भगवा त्रिशूल यात्रा’ की भव्य महाआयोजन, सात समुंदर पार इस देश की धरती पर स्थापित किया जाएगा IMPC का पहला त्रिशूल

panipat crime news

जानिए पूरा मामला

इलाके वालों ने जैसे ही सूचना दी वैसे ही इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आपने कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। वहीँ परिवार वालों ने बताया कि आर्यन को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे, लेकिन वो फिर वापस नहीं लौटा । उसकी गुमशुदगी की शिकायत बुधवार को ही पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

जब शाकाहारी गिलहरियाँ बनीं शिकारी, चूहों का बेरहमी से शिकार कर चटकारे लेकर लगीं खाने,सिर से शुरू करती हैं दावत!

जानिए क्या बोले अधिकारी

वहीँ डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने इस बात की जानकारी दी कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। वहीँ छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीँ सभी इस मामले के बाद से बहुत ही डरे हुए हैं।

घर में हमेशा बनी रहेगी मां ‘लक्ष्मी’ की कृपा, बस अपनाएं ये 7 आसान उपाय, धन की होगी बरसात!

Tags:

haryana newspanipat crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue