India News (इंडिया न्यूज), Sub Inspector Raped His Niece : भिवानी में एक सब इंस्पेक्टर ने उसी की भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का जन न्याय मोर्चा के बैनर तले  भिवानी लघु सचिवालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना जारी है और आज बुधवार को जन न्याय मोर्चा के बैनर तले सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर स्थानीय पुराना बस स्टैंड के नजदीक धरना दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक उठने वाले नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मांग न्याय नहीं मिला तो आगामी सोमवार को अनशन पर बैठेंगे।

रिफाइनरी के बाहर ट्रकों से केमिकल चोरी के खेल का भंडाफोड़, 13 ड्रम सहित कैंटर चालक गिरफ्तार, ट्रक चालकों से मिलीभगत आई सामने 

Sub Inspector Raped His Niece : जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वो अनशन पर बैठेंगे

न्याय की मांग को लेकर रेप पीड़िता पक्ष का प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है। वहीँ परिवार का आरोपी है कि इस मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वो अनशन पर बैठेंगे। फ़िलहाल पीड़ित पक्ष न्याय की उम्मीद को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। हालांकि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

कार में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बीते वर्ष 30 अगस्त 2024 को स्कूल में उनकी बेटी की पैरेंट्स मीटिंग थी। आरोपी उनकी बेटी को स्कूल से लेने गया था। वह उसे कार में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सात सितंबर को आरोपी फिर से स्कूल के बाहर छात्रा को लेकर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छात्रा ने उसका विरोध किया तथा वहां से चली गई। Sub Inspector Raped His Niece

कुमारी सैलजा ने उठाई सिरसा में दो रेलवे अंडर ब्रिज व एक ओवर ब्रिज बनाने की मांग, कहा -ब्रिज बनाने की ‘कागजी कसरत’ होती रही, मामला अब तक ‘सिरे’ नहीं चढ़ा

आरोपी रिश्ते में पीड़िता का ताऊ

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी रिश्ते में पीड़िता का ताऊ है और पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिस में तैनात होने के कारण सारे प्रकरण को अपने प्रभाव का प्रयोग कर दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने मांग की कि, वे मांग करते है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाए और दोषी को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वे आम जन मानस के साथ न्याय के लिए प्रदर्शन जारी रहेगा।

रक्षा करने के बजाए उनकी भक्षक बन जाए तो आम आदमी किससे न्याय की गुहार लगाएगा

सेवा, सुरक्षा, सहयोग का दावा करने वाली पुलिस ही जब आम आदमी की रक्षा करने के बजाए उनकी भक्षक बन जाए तो आम आदमी किससे न्याय की गुहार लगाएगा, ऐसा ही एक मामला भिवानी शहर में सामने आया है, जहां एक पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर अपनी ही भतीजी छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे है। Sub Inspector Raped His Niece

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही

पीड़िता के परिजन गुरुवार को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाने पहुंचे, लेकिन वहां पर मेडिकल नहीं हो पाने के कारण परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे और एसपी को शिकायत सौंपते हुए इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हालांकि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। Sub Inspector Raped His Niece

पंजाबी और सरदार बाद में है पहले ‘भारतीय’ है….मनजिंदर सिंह बिट्टा ने कहा -एक ही इच्छा है कि मरने के बाद भी देश को कुछ देकर जाऊं

पानीपत में 26 में 23 वार्डों में खिला ‘कमल’..भाजपा मेयर प्रत्याशी को मिली बंपर जीत, चुनाव से बाहर बैठकर ‘तमाशा’ देख रही थी कांग्रेस 

हरियाणा निकाय चुनाव परिणाम पर गदगद हुए डा. सतीश पूनिया, कहा – जनता ने एक बार फिर भाजपा के संकल्पों पर जताई सहमति, कमल खिलाकर इतिहास रचा