India News (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा की सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी से सहायक प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बयान सामने आया है, मंत्री ने कहा कि प्रोफेसर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए जो समाज में जहर घोलने का काम करते हैं उन पर चोट मारनी जरूरी है। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने आगे खुलासा करे हुए कहा कि प्रोफेसर का खानदान ही ऐसा है। उसकी साडी जन्म कुंडली निकाल गई है। उन्होंने बताया कि भारत पाकिस्तान बंटवारे के समय उनके दादा मुस्लिम लीग के कैशियर रह चुके थे। Education Minister Mahipal Dhanda
मंत्री ने बताया कि बंटवारे के समय इनका परिवार पाकिस्तान चला गया था, लेकिन ये दोबारा से भारत में आकर बस गए। शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा कि ऐसे लोग जो शिक्षा के जरिए अंदर खाते समाज में जहर घोलने की कोशिश करते है उनकी सोच पर चोट करने का काम करना जरूरी था। मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि अब भारत पहले वाला भारत नहीं है, बल्कि अब नरेंद्र मोदी का भारत है, क्योंकि आप कुछ गलत करके देश में टिक नहीं पाएंगे आप पकड़ में जरूर आएंगे।
Mahipal Dhanda
मंत्री ने कहा जो भी देश विरोधी गतिविधि में शामिल हैं या कोई ऐसी टिका टिप्पणी कर रहे हैं जो देश हित में नहीं है, उन सब का पर्दाफाश हो रहा है और वो सब पकड़ में आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर राजनीति शास्त्र व इतिहास पढ़ाता है।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के आपरेशन सिंदूर की रोज प्रेस ब्रीफिंग करने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसी के चलते सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंत्री ने कहा कि प्रोफेसर जिस सोच व गलत नियत के साथ काम कर रहा था, इस पर जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। Education Minister Mahipal Dhanda