India News (इंडिया न्यूज), Faridabad : फरीदाबाद के खेड़ी इलाके के सेक्टर 87, हरी नगर में एक कपड़ों की शॉप में चोरी की घटना सामने आई है। चोर 29 मार्च की सुबह करीब 4:00 बजे शॉप में घुसे और करीब 5 लाख रुपये के कपड़े चुरा ले गए। चोरों ने अपने चेहरे ढक रखे थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। खेड़ी थाने के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। Faridabad

करनाल में स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की शिरकत, कहा – शिक्षा के साथ-साथ नए स्किल सीखने का कार्य करें युवा

Faridabad : सुबह 11:00 बजे जब वे शॉप पहुंचीं, तो देखा कि बाहर का ताला टूटा हुआ था

सेक्टर 87 की रहने वाली रुचि नैथानी ने पुलिस में शिकायत में बताया कि उनकी “मां-बिटिया” नाम से कपड़ों की बुटीक है, जिसमें महिलाओं के सूट और थान वाले कपड़े बेचे जाते हैं। यह शॉप उन्होंने 16 मार्च को ही शुरू की थी।

दुकान में करीब 15 लाख रुपये के कपड़े रखे थे और 27 मार्च को ही 2 लाख रुपये के नए कपड़े खरीदे गए थे। 28 मार्च की रात 10:30 बजे उन्होंने अपनी शॉप को अच्छे से बंद किया और घर चली गईं। लेकिन 29 मार्च की सुबह 11:00 बजे जब वे शॉप पहुंचीं, तो देखा कि बाहर का ताला टूटा हुआ था। Faridabad

झज्जर जिले के बेरी में महाभारतकालीन मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पांडवों और बाबा शाम की कुलदेवी हैं माता भीमेश्वरी देवी

Faridabad : डीवीआर भी गायब

अंदर जाने पर पता चला कि थान वाले सारे कपड़े गायब थे और सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। रुचि नैथानी ने बताया कि शॉप में लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे भी चोरी हो गए और रिकॉर्डिंग रखने वाला डीवीआर भी गायब था। यानी चोरों ने पहले से प्लानिंग के साथ यह वारदात को अंजाम दिया, ताकि कोई सबूत न बचे। हालांकि, बिल्डिंग में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं। Faridabad

रोहतक के SIRTAR संस्थान में सामने आई चौंकाने वाली लापरवाही, हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने दिए कड़े निर्देश

”नई शॉप में अच्छा खासा निवेश किया था, लेकिन यह घटना हमारे लिए बड़ा झटका है।”

वीडियो में देखा गया कि सुबह 4:00 बजे के करीब दो लोग सीढ़ियों के रास्ते ऊपर आते हैं। उनमें से एक चोर की पीठ पर एक बैग टंगा हुआ था। दोनों ने ही दुकान से सभी कपड़े चुराए और मौके से फरार हो गए। रुचि ने बताया, “हमने बहुत मेहनत से यह दुकान शुरू की थी। हमें उम्मीद भी नहीं थी कि इतने कम समय में हमारी दुकान में चोरी हो जाएगी। हमने नई शॉप में अच्छा खासा निवेश किया था, लेकिन यह घटना हमारे लिए बड़ा झटका है।” Faridabad

हिलती धरती डोलते बच्चे…भूकंप में भारी तबाही के बीच नवजात शिशुओं के लिए फरिश्ता बनीं ये 2 नर्स, संघर्ष देख यमराज को भी आ गया दया, देखें Video

फास्टिंग करके सेहत से जुडी न जानें कितनी समस्याओं को खत्म कर सकता है आप, जानें योग से इंसुलिन के डोज को बंद कराने का तरीका

तुलसी के पौधे में आखिर क्यों रखते है सिक्का? नवरात्री के समय में किया गया इसका ये उपाय हर हाल में दिखाता है अपना असर

रहस्यों से घिरा माता का ये मंदिर! जहां स्वयं प्रकट हुईं मां दुर्गा, बजती है रहस्यमयी घंटी, हर मनोकामना होती है पूरी

रोज सुबह इतनी बार चबां लें ये काली चीज, लोहा-लाट बनेगा शरीर, बड़ी-बड़ी बीमारियां भी रहेंगी कोसों दूर!