India News(इंडिया न्यूज़), Haryanvi Songs: हरियाणा में हरियाणा सरकार ने हरयाणवी गानों पर बड़ा एक्शन लिया है। अब हरयाणवी गानों का बनना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा सरकार ने एक्शन लेते हुए हरियाणा सरकार ने तीन हरियाणवी सिंगरों के 5 गानों को बैन कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्यूंकि इन गानों से प्रदेश में गम कल्चर को बढ़ावा मिलता है। जिन गानों को बेन किया गया है उनमें 3 गाने मासूम शर्मा और 1-1 गाना अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना का है।

  • हरयाणवी इंडस्ट्री में मचा बवाल
  • सिंगरों ने लगाई गुहार

नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को कम कर देगी ये सफेद सब्जी, बस ऐसे करें सेवन

हरयाणवी इंडस्ट्री में मचा बवाल

सरकार के इस फैसले से हरियाणा में बवाल मचा हुआ है। वहीँ सिंगम मासूम शर्मा सोशल मीडिया पर लाइव आकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान सिंगर मासूम शर्मा ने सरकार के एक अधिकारी पर उन्हें टारगेट करने का आरोप भी लगाया है। वहीँ सिंगर कुलबीर धनौदा भी उनकी बातों पैट सहमति जता रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि केडी ने तो इसे एक साजिश भी बता दिया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी अमित रोहतकिया, अजय हुड्डा, हेमंत फौजदार समेत कई सिंगरों के नाम लिखकर सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं कि इनके बदमाशी-गन वाले गाने बैन क्यों नहीं हुए।

इस सुपरस्टार हीरोइन को फिल्म रिजेक्ट करना पड़ा भारी, डायरेक्टर ने मां-बाप को बना लिया कैदी, ब्लैकमेलिंग के बाद एक्ट्रेस कैसे बन गईं खानदान की बहु?

सिंगरों ने लगाई गुहार

इतना ही नहीं बल्कि मासूम शर्मा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मेरे गानों को तो बदमाशी का गाना बोलकर हटवाया जा रहा है। जबकि, कुछ कलाकार फोक बताकर अश्लीलता परोस रहे हैं। उन पर भी तो रोक लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भाभियों, बहुओं, लड़कियों पर जो कलाकार गाने बना रहे हैं, उनसे भी तो समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है। अगर हरियाणवी गाने बैन कर देंगे तो यूथ पंजाबी गाने सुनेगा। सरकार को पंजाबी समेत दूसरे गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने भी बैन करने चाहिए। केवल हरियाणवी कलाकारों के पेट पर लात नहीं मारनी चाहिए।

खतरनाक बीमारी से मचेगा हाहाकार! नास्त्रेदमस की 2025 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी, कयामत भरा होगा साल, विनाश का सच जान कांप उठेगी दुनिया