India News (इंडिया न्यूज), Haryana Gangwar: हरियाणा में बदमाशों ने सारी हदें पार कर दी है। वहीँ प्रदेश में बढ़ते अपराधों के कारण लोगों के दिलों में अब दहशत बैठ गई है। वहीँ एक हैरान कर देने वाला मामला पलवल से सामने आ रहा है। दरअसल, पलवल जिले के गांव मित्रौल में सुनील नामक  युवक को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को 11 गोलियां लगी हैं। खबर है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

  • दनादन बरसाईं गोलियां
  • मृतक के खिलाफ Criminal Record

आगे का प्रोगाम वहां करूंगा जिसे ध्वस्त करने…,माफी मांगना तो छोड़ो कामरा ने एक बार फिर शिवसेना को सिधे ललकारा, देख धमकी देने वालों की निकल गई हवा

दनादन बरसाईं गोलियां

प्रदेश में शाम के लगभग 8 बजे मृतक सुनील अपने घर से खाना खाने के बाद दीघोट सड़क पर घूमने जा रहा था जैसे ही रेलवे फाटक के पास रणजीत के मकान के सामने पहुंचा तो तभी बाइक पर दो युवक आए और आते ही सुनील पर दनादन गोलियां चला दी। मृतक सुनील पास के ही मकान में जान को बचाने के लिए घुसा लेकिन आरोपियों ने मकान के अंदर ही घुस कर सुनील पर गोलियां चलाई जिसमें सुनील को 11 गोलियां लगी और मौके पर ही सुनील की मौत हो गई।

Numerology Prediction: इस मूलांक के जातकों को मिलेगी खुशखबरी, लेकिन समझदारी से लें फैसला, पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

मृतक के खिलाफ Criminal Record

जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक अभी दो महीने पहले ही जेल से बाहर आय था । मृतक युवक के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं । सूचना के बाद मूडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू की । वहीँ गोली मारने वाले आरोपी फरार हो गए। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

CG Weather News Today: गर्मी का अटैक हुआ शुरू, गरम हवा और खिलती धूप ने बढ़ाया तप, जाने कब तक मिलेगी राहत