India News (इंडिया न्यूज), Doctors Posting : हरियाणा में जिसका काफी समय से इंतजार था अब वो दिन आ गया। जी हां, सरकार ने प्रदेश में 533 नए डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है। इन सभी को रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी गई है, जिससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चली आ रही चिकित्सकों की कमी को दूर किया जाएगा।
Doctors Posting : नियुक्ति के आदेश जारी
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से इस नियुक्ति को हरी झंडी दे दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के सुपरिटेंडेंट ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी डॉक्टरों को तुरंत अपनी पोस्टिंग जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद
533 डॉक्टरों की भर्ती से राज्य के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी। इससे खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। अब चिकित्सकों की कमी न होने से लोगों को भी बेहतर इलाज मिल सकेगा।
अंबाला में 1 अप्रैल से टोल टैक्स महंगा, घग्गर और सैनी माजरा टोल पर बढ़ेंगे रेट