India News (इंडिया न्यूज), Mahendragarh News: 12 अप्रैल को दोपहर के करीब डेढ़ बजे शहीद की पत्नी प्रेम देवी घर पर आराम कर रही थी। इस बीच उनके गांव के चार-पांच लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे उनके पैरों पर काफी चोट लगी। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इससे पहले भी आरोपी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। जिसकी पहले भी शिकायत की जा चुकी है। शहीद के बेटे ने पुलिस शिकायत में बताया कि कुछ लोग लाठी डंडे लेकर घर की दीवारे कूदकर अंदर आए थे। जिसके बाद उसकी मां पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। अब इसी मामले को लेकर सोमवार को पंचायत की गई है।
पेट की आग बुझाने आ गया घरेलू नुस्खा! दही में मिलाएं ये मसाले और अलविदा कहें एसिडिटी को
haryana viral video
महेंद्रगढ़ जिले के दोस्तपुर गांव में शहीद खुशीराम यादव की पत्नी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को दोस्तपुर गांव में शहीद की पत्नी के साथ हुई मारपीट के मामले में आसपास के गांवों के लोगों ने पंचायत की, जिसमें शहबाजपुर, दताल, अलीपुर सहित अन्य गांवों के लोग मौजूद रहे। पंचायत में आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई। इसके बाद एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम भी लिखा गया। वहीं बाहर गांवों से आए लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गांव में बदमाशों के हौसले बुलंद है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इतना ही नहीं परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने सही ढंग से कार्रवाई नहीं की तो स्कूल के आगे लगे शहीद का नाम भी हटाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर मौजूद नांगल चौधरी थाना प्रभारी छतरपाल ने आगे ऐसी घटना नहीं होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर राउंड मारते रहेंगे। आगे ऐसी घटना नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए गांव वालों का सहयोग भी जरूरी है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शहीद की विधवा पत्नी से घर में घुसकर मारपीट. पड़ोसी से चल रहा है विवाद.@police_haryana @cmohry @DefenceMinIndia pic.twitter.com/gVMRxLgMU0
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) April 15, 2025
महेंद्रगढ़ जिले के दोस्तपुर गांव में शहीद खुशीराम यादव की पत्नी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को दोस्तपुर गांव में शहीद की पत्नी के साथ हुई मारपीट के मामले में आसपास के गांवों के लोगों ने पंचायत की, जिसमें शहबाजपुर, दताल, अलीपुर सहित अन्य गांवों के लोग मौजूद रहे। पंचायत में आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई। इसके बाद एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम भी लिखा गया। वहीं बाहर गांवों से आए लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।