India News (इंडिया न्यूज), Wife’s Murder Accused Arrested : थाना चांदनी बाग पुलिस ने पत्नी की तेल छिड़कर आग लगा हत्या करने के आरोपी पति को मंगलवार देर शाम धूप सिंह नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आकाश निवासी जलापुर हरदोई यूपी हाल किरायेदार धूप सिंह नगर के रूप में हुई।
थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में गोमती पुत्री बलराम ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह यूपी के कानपुर के पूरवा रसुलाबाद गांव की निवासी है। वे तीन बहने है। उसकी मंझली बहन गौर प्रिया की वर्ष 2022 में यूपी के हरदोई के जलालपुर गांव निवासी आकाश पुत्र प्रेमपाल के साथ शादी हुई थी। Wife’s Murder Accused Arrested
Wife’s Murder Accused Arrested : सूचना पाकर वह रोहतक पीजीआई में गई
आकाश दो महीने से पत्नी गौर प्रिया के साथ पानीपत फैक्टरी में काम कर रहा था। 9 मार्च 2025 को जीजा आकाश ने उसे सूचना दी की गौर प्रिया को फैक्टरी के ऊपर बने कमरे में गैस सिलेंडर पर चाय बनाते हुए आग लग गई है। गौरी प्रिया को इलाज के लिए पीआई रोहतक में दाखिल कराया गया है। सूचना पाकर वह रोहतक पीजीआई में गई।
गौरी प्रिया की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई
बहना गौरी प्रिया ने उसे बताया कि आकाश ने अपनी पहली पत्नी सिकी निवासी कन्नौज व अपने भाई रवि के साथ मिलकर जान से मारने के लिए उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। 16 मार्च को बहन गौरी प्रिया की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना चांदनी बाग में गोमती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Wife’s Murder Accused Arrested
पत्नी गौर प्रिया व पहली पत्नी सिंकी की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई
प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी आकाश को धूप सिंह नगर से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की तेल छिड़कर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने दो शादी की थी। Wife’s Murder Accused Arrested
दोनों पत्नी गांव में एक ही घर में एक साथ रहती थी। 9 मार्च को दोनों पत्नी बेटा व बेटी को साथ लेकर मेरे छोटे भाई रवि के साथ उससे मिलने के लिए गांव से पानीपत आई थी। रात को दोनों बच्चे व भाई रवि सो गया था। देर रात पत्नी गौर प्रिया व पहली पत्नी सिंकी की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई।
Wife’s Murder Accused Arrested : मारपीट कर कमरे से बाहर निकाल दिया
उसने यह सब देख सिंकी के साथ मारपीट कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पत्नी गौर प्रिया के साथ मारपीट की तो उसने हाथ उठा दिया। वह गुस्से में नीचे गया और फैक्टरी से एक डीजल से भरी बोलत लेकर उपर कमरे पर आया। दौबारा पत्नी गौर प्रिया के साथ मारपीट की और उसके उपर डीजल छीड़कर माचिस से आग लगा दी। Wife’s Murder Accused Arrested
इलाज के दौरान पत्नी गौर प्रिया ने दम तोड़ दिया
चीख सुनकर भाई रवि भी नींद से जाग गया और पहली पत्नी सिंकी भी अंदर आई। उन तीनों ने मिलकर कंबल से पत्नी गौर प्रिया की आग बुझाई और इलाज के लिए पीजीआई रोहतक लेकर गए थे। जहां इलाज के दौरान पत्नी गौर प्रिया ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेंगी। Wife’s Murder Accused Arrested