India News (इंडिया न्यूज), kurukshetra Woman Commits Suicide : कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल मार्ग पर एक महिला द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां। सोलू माजरा रेलवे फाटक के पास महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
kurukshetra Woman Commits Suicide : हादसे के दौरान कट गई थी एक टांग
जानकारी के अनुसार कैथल के जड़ौला निवासी सुरेंद्र के अनुसार 18 मार्च की सुबह करीब 10 बजे उसकी पत्नी नीलम खेत में काम करने के दौरान अचानक मालगाड़ी की ओर दौड़ पड़ी। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी एक टांग कट गई। परिजनों ने तुरंत उसे कुरुक्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मानसिक रूप से परेशान थी महिला
परिजनों का कहना है कि नीलम मानसिक रूप से परेशान थी और मोहाली में उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही GRP थाना कुरुक्षेत्र और कैथल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मृतका के पति सुरेंद्र के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की।
करनाल के कोर्ट परिसर में हुआ ऐसा हादसा, चारों तरफ मच गई चीख पुकार, जांच में जुटा प्रशासन