हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंडिया न्यूज़, Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में कमेटी डलवाने के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ महिला के साथ युवको ने आपस में मिल कर एक कमेटी को गठित किया। जिसके बाद लोगो को इकट्ठा कर कमेटी का प्रचार करने लगें। जिसमें लोगो से कमेटी डलवा कर पैसे एकत्रित किए थे। आरोपियों के खिलाफ मिली शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के ऊपर महिलाओं के जेवर भी अपने कब्जे में लेना है आरोप है। जब उनसे इन जेवरों को वापिस माँगा गया उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ शास्त्री कॉलोनी के 8 व्यक्तियों ने पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर मामले की जांच करने का कहा है। पुलिस को दी शिकायत में आरोपी मुकेश कुमार, की पत्नी दर्शना,और उनकी बेटी अंजली के साथ बेटा दिपांशु और बलराम, सुनीता व कृष्णा ये सभी एक ही कलोनी में रहते है। जिन्होनें कुछ दिनों पहले एक कमेंटी को बनाया था। जिसमें मोटे तोर पर ब्याज देने की बात की और इन्होंने 30-35 लोगों से कमेटियां डलवाकर करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी की है। और इसके बाद जब आरोपियों से पैसे मांगे गए तब उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस के पूछने पर पीड़िता दीपक कुमारी ने बताया हमें अच्छें ब्याज का लालच देकर हमसे लाखो रुपयें ठगें है। उन्होंने अपने बेटे दिपांशु को कनेडा भेज दिया। आरोपी मुकेश पहले चौकीदार की नौकरी करता था। जानकारी में बताया की मुकेश, और उसके परिवार वालो के साथ और भी लोगा जुडे है। जो लोगो को लालंच देकर पैसे ठगते है। आरोपियों ने थोड़े-थोड़े कर 2 करोड की रकम जमा कर ली थी।
जानकारी मिली कि जिन लोगो ने कमेटी में पैसे जमा करवाएं थे। वो लोगा अपने पैसे वापिस मांगने जाते तो उन्हें जान से मारने की धमकिया देते थे। क्योंकि आरोपियों के गुंडा गिरोह से अच्छे संपर्क थे। आरोपी कुछ दिनो के लिए घर छोड कर चले गए थे। जो 16 जून को घर पर वापिस आते है। घर के पास लोगो को खड़ा देख उनके खिलफ ही पुलिस में केस दर्ज करवा दिया था।
सोनीपत सिटी थाना प्रभारी ने दीपक कुमारी की शिकायत पर मुकेश कुमार, इसकी पत्नी दर्शना, बेटी अंजली व बेटा दिपांशु और बलराम, सुनीता व कृष्णा के खिलाफ धारा 406,420,120,506 चिटफंड एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।मामले की जाँच चल रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…